नैनपुर को चारों खाने चित्त आर डी कॉलेज मंडला बना विजेता

67

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडल द्वारा महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में आयोजित किया गया जिसमें जिले के विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल गुप्ता जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ विजेंद्र चौरसिया जी डॉक्टर श्रीकांत श्रीवास्तव जी डॉक्टर अर्जुन बघेल जी जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुधीर उपाध्याय जी ने उपस्थित होकर एवं टास कराकर प्रतियोगिता को आरंभ किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच शासकीय महाविद्यालय बुआ बिछिया एवं शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के मध्य खेला गया इस मुकाबले में नैनपुर ने बिछिया को 75 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय बम्हनी बंजर एवं रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के मध्य खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में मंडला ने बम्हनीबंजर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । जहां फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय नैनपुर एवं रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आर डी कॉलेज मंडला के खिलाड़ियों ने शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के खिलाड़ियों के चारों खाने चित करते हुए मुकाबला पर कब्जा करते हुए, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मैच में आर डी कॉलेज मंडला के कप्तान अमन कछवाहा ने शानदार बैटिंग एवं बोलिंग का मुजाहिरा करते हुए शानदार 55 रन एवं चार विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई टीम के उप कप्तान शिवांशु तिवारी, प्रांजल, ऋषि ,अनुराग ने शानदार खेल दिखाए । प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल गुप्ता जी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर टीपी मिश्रा जी ,प्राध्यापक एसके श्रीवास्तव जी एवं डॉक्टर अर्जुन सिंह बघेल जी उपस्थित रहे एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया एवं प्रोफेसर टीपी मिश्रा जी ने खिलाड़ियों को अनुशासित में रहकर खेलने एवं अपने खेल प्रदर्शन को आने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी और अच्छा करने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मंडला जिले में पदस्थ कीड़ा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें रानी दुर्गावती महाविद्यालय के अधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक डॉक्टर गुलबहार खान, वरिष्ठ अधिकारी डॉ विवेक जायसवाल, डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी,डॉक्टर देवेंद्र बघेल, डॉ अनूप परिहार ,डॉक्टर रवि यादव, डॉ प्रशांत यादव एवं डॉ नीलेश चौरे जी प्रतियोगिता के निर्णायक नयन अग्रवाल आकाश बर्मन तथा समीर बाजपेई, देवेंद्र सरोते, पंकज उसराटे, रवि साहू, जगदीश यादव, संजय तिवारी जी की विशेष भूमिका रही ।

कल से होगा संभाग स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आगाज जिसमें शामिल होंगे जबलपुर डिंडोरी कटनी नरसिंहपुर और मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.