भुआबिछिया में आयोजित हुई लोक अदालत
दैनिक रेवांचल टाइम्स भुआबिछिया।सिविल न्यायालय भुआ बिछिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश मीनल गजबीर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।लोक अदालत में राजीनामा योग न्यायालय में लंबित प्रकरण रखे गए तथा 4 लाख 26 हजार 40 रुपए की राशि अवार्ड हुई। नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय चौरसिया सचिव पीयूष पांडेय भवानी प्रसाद उद्दे जयप्रकाश मिश्रा थानेश्वर तेकाम संदीप पटेल विनय यादव संदीप परते तुलसीराम मुजारे राजा ठाकुर रामकुमार यादव नंदलाल झारिया अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।