रतन जोत के बीज खाने से बीमार हुए बच्चो के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

4

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला नारायणगंज के ग्राम पंचायत सिकोसी के पोषक ग्राम भानपुर की प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के 20 बच्चों ने गलती से रतनजोत के बीज खा लिए। चक्कर आने और उल्टी होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार तहसीलदार नारायणगंज रैना तामिया और सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज सीएमएचओ केसी सरोते सहित प्रशासनिक अमले की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती बच्चों की स्थिति का जायज़ा लेने पहुंची। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। मौक़े पर मौजूद चिकित्सकों को लगातार बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन बेहतर चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.