अंजनी में वृक्षारोपण सुरक्षा किया गया दो बिडल फेंसिंग तार चोरी हुई
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया अंजनी मवई:- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी के ग्राम केवलारी रैयत में शासन के निर्देशानुसार एवं पंचायत विभाग से वृक्षारोपण का कार्य लगभग दो एकड़ में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है रकबा में चारों तरफ से पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु फेंसिंग तार से सुरक्षा किया गया था जिसे दिनांक 18 दिसंबर 2024 के रात में ग्राम के लोगों द्वारा या दूसरी ग्राम के लोगों के द्वारा दो बिडल तार को चोरी के द्वारा निकाल कर ले गए, जब कार्यालय ग्राम पंचायत अंजनी को सूचना प्राप्त हुआ तो मौके में जाकर शिवकुमार मरावी सरपंच, गुलाब सिंह उइके उपसरपंच, अंतराम मरावी ग्राम रोजगार सहायक, बबलू सिंह धुर्वे ग्राम पंच, अमृत करचाम ग्राम पंच, कृष्ण कुमार सैयाम, तेजलाल सैयाम ग्राम कोटवार के द्वारा जाकर देखा गया तो कम से कम 150 मीटर तक की दूरी से फेंसिंग तार दो बिडल को चोरों के द्वारा चोरी किया गया है ऐसे कार्य करने वालों के ऊपर सशक्त कार्रवाई होनी चाहिए इसको लेकर सरपंच महोदय के द्वारा कार्रवाई हेतु चोरों को ढूंढने हेतु तलाश किया जा रहा हैं।
चोरी करने वालों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए एवं उनके ऊपर कठोर कार्रवाई होना चाहिए शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।