नौनिहालों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड बच्चों को दिया जा रहा खराब एवं जला हुआ खाना….

83

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के अधिकांश आंगनवाडी केन्द्र और स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ मीनू के हिसाब से भोजन भी देना है पर ये देखने वाला कोई नही की योजनाएं जो चल रही समूहों से बच्चों को समय पर और मीनू के हिसाब से खाना दिया जा रहा है कि नही ये किसकी जिम्मेदारी है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही कि नही ये बाद कि बात है पर बच्चों को अच्छा भोजन नही दिया जा रहा है तो बच्चों का विकास कैसे होगा जब उन्हें पौष्टिक आहार न मिल सकेगा सरकार लाख योजनाएं एक से बढ़ के एक बना ले पर क्रियान्वयन सही हो रहा की नही जब उनके ऊपर बरिस्ट और जिम्मेदार ईमानदार अधिकारी की रेख देख न हो तब तक समूहों में कभी भी मीनू के हिसाब से बच्चों को पौष्टिक आहार मिलना संभव ही नही है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के विकास खंड मोहगांव की ग्राम पंचायत पिपरिया में संचालित आगनवाडी केंद्र में भारी गडबडी देखने को मिल रही है, ग्राम पंचायत के बर्रा टोला में लगभग पांच वर्ष पूर्व एक नवीन आंगनवाड़ी केंद्र का स्थापना किया गया है, जिसमे ग्राम के नौनिहाल बच्चे आंगनवाड़ी जाते हैं और सरकार द्वारा आंगनवाडीयों में बच्चों के लिए विशेष रूप प्रतिदिन के हिसाब से मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता जाना है, जिसमें हर तरह कि पोष्टिक आहार शामिल है, और मंगलवार को आंगनवाडी के बच्चों को खीर, सब्जी, पूडी, देने का रहता है किंतू,उक्त आंगनवाडी केंद्र में भोजन उपलब्ध कराने बाली- लक्ष्मी स्वसहायता समूह के द्वारा बच्चों को मीनू अनुसार सहीं भोजन नहीं दिया जा रहा है,प्रतिदिन जले सडे खाना खिलाया जाता है,आज मंगलवार है और आज कि मीनू में खीर पूडी सब्जी देने का रहता है, किंतू आज इनके द्वारा बच्चों के लिए जो खाना लाया गया है बहुत ही घटिया एवं निम्न स्तर का है,सब्जी पूरी तरह से जला हुआ है,तो खीर के नाम सादा पानी में चावल और गुड डालकर पका दिया गया है,इतना ही नहीं खाना में बाल एवं कीडे पाए गए हैं इस तरह से विकास खंड मोहगांव के ग्राम पंचायत पिपरिया रैयत में संचालित आगनवाडी केंद्र पर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है और इस तरह कि सडे गले एवं खराब खाना खाने से किसी दिन बच्चों कि तबियत बिगड सकता है आज दिन मंगलवारको ग्राम के पंच रतीलाल परते के द्वारा भोजन को चख कर देखा गया जो किसी तरह बच्चों को खिलाने योग्य नहीं है,उक्त विषय को लेकर पूर्व में भी सम्बंधित विभाग को लिखित में शिकायत किया गया था किंतू आजतक कोई कार्रवाई नहीं किया गया,और इस तरह नौनिहालों के साथ खिलवाड किया जा रहा है, वही विभाग के जिम्मेदारों से अपील है कि उक्त मामले को गिरफ्तारता पूर्वक लेते हुए सिघ्र एवं उचित कार्रवाई करने कि दया करें और अगर भविष्य बच्चों के साथ कोई घटना दुर्घटना घटित होता है तो इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग कि होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.