स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे: रतनपुर चौकी में शिक्षकों की अभिनव पहल
मंडला (नारायणगंज):
कड़ाके की ठंड में गर्म स्वेटरों की सौगात पाकर रतनपुर चौकी स्थित प्राथमिक शाला के 35 नन्हें बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक देखी गई। यह सराहनीय पहल शाला के शिक्षकों द्वारा की गई, जिन्होंने अपने प्रयासों से इन बच्चों को ठंड से बचाने का जिम्मा उठाया।
इस पहल का नेतृत्व शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश यादव ने किया, जिनके मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों के लिए स्वेटर की व्यवस्था की। यह कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश विश्वकर्मा और जनशिक्षक मंगरू गौठरिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने की सराहना
कार्यक्रम के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह शिक्षकों की सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की और पहल में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
शिक्षकों और सहयोगियों का योगदान
इस नेक कार्य में शाला के शिक्षकों कमला बिहुनिया, अंजना केराम, ममता धुर्वे, त्रिवेंद्र मरावी, दिनेश नेताम, कुसुमलाल उईके और हेमसिंह परस्ते का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी ने अपने सामूहिक प्रयास से बच्चों को ठंड से बचाने का यह प्रयास सफल बनाया।
बच्चों की खुशी से भर गया माहौल
स्वेटर प्राप्त करने के बाद बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखी, उसने इस पहल की सफलता को बयां कर दिया। मासूम बच्चों ने अपने नए स्वेटर पहनते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और अपने शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
यह पहल न केवल ठंड से राहत देने का माध्यम बनी बल्कि यह भी दिखाया कि सामूहिक प्रयास से छोटे-छोटे कार्य भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। शिक्षकों की यह पहल अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।