राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल टीम (महिला/पुरुष) चयन ट्रायल 28 को
मंडला 21 दिसंबर 2024
जयपुर राजस्थान में 7 से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में सहभागिता करने म.प्र. टीम का चयन स्पर्धा 28 दिसंबर 2024 को टीटी नगर भोपाल में किया जाना है। चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने किराया भत्ता, किट खेल विभाग द्वारा प्रदाय की जाएगी। चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों को यात्रा किराया भत्ता, भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। चयन स्पर्धा में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी विकास खराड़कर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से मो.नं 9826376133 पर संपर्क कर सकते हैं।