गुणवत्ताहीनता एवं अनियमितता की भेट चढ़ा बिछिया पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माणकार्य

49

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया अस्पताल परिसर में आमजन को सुविधा मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के द्वारा एक पब्लिक हेल्थ यूनिट का
निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है ।
उक्त निर्माण कार्य में अनियमितता एवं गुणवत्ताहीनता देखने को मिल रही है। बिछिया के साथ साथ ठेका कंपनी के पास इस प्रकार के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन ( पब्लिक हेल्थ यूनिट ) बीजाडांडी, घुघरी, मंडला, मोहगांव, नैनपुर, निवास का भी निर्माण ठेका लिया गया है। क्या बिछिया पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माणकार्य की भांति शेष अन्य निर्माण कार्यों में भी अनियमितता अपनाई जा रही है? यह जांच का विषय बन जाता है।

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत हुआ खुलासा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया अस्पताल परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ताहीनता को देखते हुए युवा नेता अक्षत झारिया के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन कर जानकारी मांगी गई।

जांच रिपोर्ट में लोहे में मिली भिन्नता जानकारी मिलने पर ज्ञात हुआ कि स्टीमेट में तथा जांच रिपोर्ट में लोहे में भिन्नता पाई गई है। जिससे संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में अनियमितता होने की आशंका है। उक्त कार्य का अनुबंध दिनांक 21/08/23 को हुआ था एवं कार्य 8 माह में पूर्ण किया जाना था। जिसकी समयावधि भी निकल चुकी हैं और कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।

विभाग आयुक्त तक पहुंच चुकी हैं शिकायत
उक्त संबंध में टेकराम राय विधायक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया एवं युवा नेता अक्षत झारिया के द्वारा मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास मंडल के आयुक्त को शिकायत की गई है,लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.