लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी। 36घंटे उपवास रखकर जताया विरोध

11

 

रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर रेलवे लॉवी एवं रेल मंडल मुख्यालय में एक साथ ही नैनपुर लॉबी के समक्ष आज लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर द्वारा शांति पूर्ण ढंग से छत्तीस घंटो कि भूख हड़ताल किया जा रहा है। अगर इन मांगो की ओर रेलवे प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ओर ध्यान नहीं दिया जाता तो आगे ओर भी उग्र आंदोलन की चेतावनी कर्मचारियों द्वारा दी गई रेल प्रशासन को इन मांगो को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए मांग पत्र भी दिया गया हे। लोको पायलटों की माँग साप्ताहिक विश्राम छायालीसा घंटे किया जाए, यात्रा भत्ता के अनुसार यात्रा में की गई दूरी में पच्चीस फीसदी बढ़ोत्तरी, ए एल पी पर एफ एस डी का अतिरिक्त बोझ कम करें, ALP और ट्रेन मैनेजर ‌द्वारा हार्ड ब्रेक खोलने और बंद करने का जेपीओ रद्द किया जाये, दो नाईट के बाद पूर्ण रात्रि विश्राम दिया जाये, लंबा समय की ड्‌यूटी में ब्रेक कर दो भागों में दर्शाना बंद किया जाये, ओ पी एस को पुनः लागू किया जाये। एक से दस तक वेतनमान निधारित किया जाए। सत्तर फीसदी किलोमीटर भत्ते को आयकर से मुक्त वह अन्य मांगे रखी गई। नैनपुर शाखा अध्यक्ष मनीष चंदेला, शाखा सचिव विवेक कुमार साथी मो. जावेद, मनेश साहू, अतुल बिक्रम सोनी, राजू बर्मन, राहुल तागड़े राहुल रजक, कुवर प्रताप सिहे, अमित यादव, स्वपनिल, रोहित अकुर, गौतम गकर राहुल पटेल, प्रवीण चौधरी, महानारायण दुबे, प्रवीण प्रवार, ओमकार, आदि सम्मिलित हुए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:15