निजी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख चिकित्सक एवं उनके स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला अस्पताल में संपन्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी के निर्देशन में जिला रोग निगरानी इकाई के तहत जिला महामारी विशेषज्ञ अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने जिला डिंडोरी के निजी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख चिकित्सक एवं उनके स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला अस्पताल में आयोजित किया । जिसमें विभिन्न प्रकार की संक्रामक महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के सम्बन्ध में तथा टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियाँ जैसे इन्फ्लूएंजा, चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, कण्ठमाला, खसरा, रूबेला तथा रेबीज के नियंत्रण हेतु डॉग-कैट, बीस्ट एनिमल बाईट प्रकार, घाव प्रबंधन, सरकार द्वारा प्रदान किए जानी वाली रेबीज एवं सर्पदंश वैक्सीन के रेजिमेन एवं विशेष इम्यूनोग्लोबुलिन वैक्सीन की उपलब्धता तथा प्रयोग के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, जिससे समस्त निजी स्वास्थय संस्थाओं के प्रमुख चिकित्सकों के सहयोग से जिले में होने वाले समस्त प्रकार के रोगों की निगरानी की जा सके एवं उनके प्रकोप का प्रबंधन समयानुसार किया जा सके, जिससे जिले में भविष्य में होने वाली संभावित संक्रामक बीमारियों के संक्रमण को कुशलता पूर्वक रोका जा सके एवं जन सामान्य को लाभ हो । प्रशिक्षण-कार्यशाला में औरिकल ई एन टी हेल्थ केयर से प्रमुख चिकित्सक डॉ विशाल तभाने , प्रश्नानी हॉस्पिटल से प्रमुख चिकित्सक डॉ गिरीश प्रश्नानी, डॉ तिलगाम हेल्थ केयर से प्रमुख चिकित्सक डॉ मुकेश तिलगाम एवं मदर टेरेसा हॉस्पिटल से प्रमुख चिकित्सक डॉ जेरीन बेनी एवं उनके स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं बिंदुसार समस्त विषयों पर गहन शील चर्चा कर कार्यशाला को सफल बनाया।