ग्राम पंचायत परसाटोला में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल गेहूं चोरी हुई
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला! मवई:- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाटोला के शासकीय उचित मूल्य दुकान परसाटोला से आज दिनांक 30 जनवरी की रात में चोरों के द्वारा शासकीय खजाने को चोरी किया गया जिसमें गेहूं 51 बोरा, (25.50. कुंटल(गेहूं)), चावल 12 बोरी (6 कुंटल चावल) जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी मवई को सूचना दिया गया मौके में पुलिस उपस्थित होकर राशन की उचित मूल की दुकान का निरीक्षण किया गया चोरी की तलाश हेतु रिपोर्ट दर्ज किए जिसमें चोरों की तलाश किया जा रहा है।
दुर्गेश कुमार छांटा (सरसमेन) शासकीय राशन उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत परसाटोला।
