मां नर्मदा जीवनदायनी है

32

शहर से लगा हुआ सिर्फ यही घाट है राम घाट छोटी खैरी जो अभी तक घाट निर्माण नहीं हो पाया है जो कि पूरा मोहल्ला इसी घाट पर अपना उपयोग करता है

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष में हर एक घाट में भक्तों ने अपना योगदान देना सुनिश्चित किया है इसी कड़ी में रामघाट छोटी खेरी मंडला में भी साफ सफाई की गई ग्राम पंचायत एवं जन सहयोग से हर वर्ष नर्मदा जी की घाट की साफ सफाई की जाती है रामघाट में कल 4/फरवरी प्रातः से ही मां नर्मदा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम चालू हो जाएगा 12:00 बजे मां नर्मदा जी को चुनरी भेंट की जाएगी इसके बाद महाप्रसाद भंडारा का वितरण किया जाएगा आप सभी श्रद्धालुओं का सादर आमंत्रित हैं सफाई में आप सभी ने सहयोग किया गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल, रवी कछवाहा,सरोज रोतिया उर्फ मेंबर साहिब, सुरुचि बरमैया, रुचि वरमैया, सरिता गोटिया, पार्वती रोतिया, दुर्गा बरमाईया,

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:06