कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

21

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ,,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, कार्यपालन यंत्री पीएचई अफजल अमानउल्लाह सहित पीएचई विभाग और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएचई के तहत संचालित एकल योजना और समूह योजना की प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने परियोजनाओं में घरेलू नल कनेक्शन की स्थिति तथा पीएम जनमन योजना के तहत पिछड़े इलाकों में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम उन्नत योजना में जनजाति क्षेत्रों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं पर जानकारी ली। उन्होनें हर घर जल ग्रामों के घोषित, प्रमाणित और सौपें गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जल व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने विकासखंडवार जल समस्या से प्रभावित स्थलों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर निर्बाध रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजना बनाये। आवश्यकता अनुसार मनरेगा के तहत कार्य पूरे करें। सभी जल स्त्रोत का उचित प्रबंधन करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भूमिगत जल, विद्युत आवश्यकता सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग और पीएचई संयुक्त निरीक्षण कर विद्युत के कारण प्रभावित जलआपूर्ति को ठीक कर सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन से संबंधित सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जल जीवन मिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:51