फरार स्थाई वारण्टी अंजनिया पुलिस द्वारा पकड़या श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजत सकलेचा
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित वर्मा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमति नेहा पच्चीसिया पुलिस नैनपुर द्वारा फरार स्थाई वारण्टों को धड पकड कर माननीय न्यायालय पेश करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अरूण सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में प्रकरण 45/2018 में जारी धारा 128 सी.आर.पी.सी.का स्थाई वारण्टी बंसत उइके पिता अकल सिंह निवासी छिन्दीटोला मांद का जो पिछले 01 वर्ष से फरार चल रहा था उक्त वारण्टी को बडी मश्क्कत के बाद तलाश पतासाजी कर आज दिनांक 08.02.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जेल मंडला दाखिल किया गया । उक्त कार्य में चौकी प्रभारी राजेश सराठे,प्रआर.476 उत्तम गौठरिया,आर.450 विनोद तेकाम,आर.496 सुनील सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।
