उन्मुखीकरण कार्यक्रम : विद्यालय में हो सक्षम जीवन कौशल
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सक्षम जीवन कौशल पर उन्मुखीकरण एवं सेशन मॉनिटरिंग क्वालिटी फॉर्म (SQMF )पर चर्चा हुई इस कार्यक्रम के दौरान बीईओ तीरथ परस्ते बीआरसी वृजभान गौतम एवं बजाग के समस्त जन शिक्षको ने भाग लिया ।कार्यक्रम में जीवन कौशल सत्रों की निगरानी पर विशेष चर्चा हुई जिसमें सत्र मॉनिटरिंग के लिए सेशन क्वालिटी मॉनिटरिंग फॉर्म (SQMF) की गुणवत्ता में सुधार हो सके । बीआरसी द्वारा निर्देशित किया गया हैं कि सभी जन शिक्षक सेशन की मॉनिटरिंग करें एवं सेशन क्वालिटी मॉनिटरिंग फॉर्म (SQMF) को गुणवत्ता पूर्वक से भरे इस उन्मुखीकरण के माध्यम से सत्र में गुणवत्ता एवं विद्यालय में सक्षम जीवन कौशल सही प्रारूप से चल सके साथ ही साथ जन शिक्षक को यह निर्देशित किया गया कि संकुल बैठक में सक्षम जीवन कौशल के बारे में चर्चा हो एवं ब्लाक के प्रबंधक को मीटिंग में बुलाकर अपने संकुल की प्रोग्रेस रिपोर्ट को देखें इसके साथ मेरी सीख की दीवाल बीएमएस सक्षम लोगों के साथ 11 जीवन कौशल के नाम विकास खंड के हर माध्यमिक शाला में बना होना चाहिए इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सक्षम जीवन कौशल के ब्लॉक प्रबंधक भागीरथ द्विवेदी सक्षम कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्री सुनील प्रजापति उपस्थित रहे।
