जीवन में परीक्षाएं हमेशा होती हैं, इससे घबराना नहीं चाहिए – कलेक्टर
इस समय रिवीजन पर ज्यादा फोकस करें – एसपी
योजना भवन में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित
मंडला 13 फरवरी 2025
जिला योजना भवन में शासकीय विद्यालयों के दसवी एवं बारहवी के विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में परीक्षाएं हमेशा होती हैं, इससे घबराना नहीं चाहिए। आप सबने वर्ष भर मेहनत से पढ़ाई की है, उसे ही परीक्षा हॉल में जाकर हमें उत्तरपुस्तिकाओं में उतारना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि – ’मन के हारे हार है, मन के जीते जीत’ इसलिए परीक्षा को लेकर अतिरिक्त तनाव न लें। छात्र जीवन में दसवी की बोर्ड परीक्षा एक माईलस्टोन होती है, इसलिए आपने जो भी अध्ययन किया है उसका परीक्षा में बहुत ही अच्छे से प्रस्तुतिकरण करें। यह ध्यान रखें कि यह कोई अंतिम परीक्षा नहीं है आपको अभी जीवन में बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि आप परीक्षा की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहें तथा योग, ध्यान जैसी क्रियाओं का थोड़ा अभ्यास अवश्य करें, यह आपकी एकाग्रता को बेहतर बनाएगा। सभी विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले उपस्थित हों, जिससे समय को लेकर होने वाली घबराहट से बचा जा सके।
बच्चों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने कहा कि आपको बहुत लम्बा रास्ता तय करना है। दसवी, बारहवी की परीक्षा उसकी शुरूआत है। बचे हुए समय में आप रिवीजन पर ज्यादा फोकस करें और बेहतर प्रस्तुतिकरण का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पर्याप्त समय रहता है इसलिए शांतचित होकर प्रश्नों के उत्तर लिखें। बच्चों से चर्चा के दौरान अधिकारीद्वय ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, डीपीसी श्री अरविंद विश्वकर्मा सहित संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
