प्रत्येक प्रकरण की केस समरी तैयार करें – सोमेश मिश्रा

उच्च न्यायालय की अवमानना प्रकरणों की समीक्षा में कलेक्टर के निर्देश

11

 

 

मंडला 21 फरवरी 2025

गोलमेज कक्ष में उच्च न्यायालय के अवमानना संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय की अवमानना संबंधी प्रत्येक प्रकरण की केस समरी तैयार करें। जिन प्रकरणों में संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, उनमें कम्प्लायंस प्रस्तुत करें। अवमानना के प्रकरणों को संबंधित अधिकारी सर्वाेच्च प्राथमिकता से लें। प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम मण्डला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:43