आदर्श ग्राम चांडॉ में हुआ ग्रामसभा का आयोजन, महिलाओं ने पोषण वाटिका में किया पौधारोपण

50

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श ग्राम चांडा में विशाल ग्रामसभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर ग्रामसभा की बैठक उपरांत ग्रामपंचायत द्वारा बैगा बुजुर्ग महिलाओं से पोषण वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।आदर्श ग्राम में शनिवार को महिला दिवस पर ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामसभा का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम की बैगा महिलाएं शामिल हुई । विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में ग्रामसभा के आयोजन के दौरान शासन से प्राप्त एजेंडे अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर ग्रामीणों को बाल विवाह को रोकने हेतु जागरूक किया गया एवं उससे समाज को होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया ,प्रधानमंत्री आवास का प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कार्य करना,एवं शासन द्वारा संचालित सभी जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को प्रदाय की गई। ग्राम सभा की बैठक के समापन के बाद रेस्ट हाउस के पास स्थित पोषण वाटिका में ग्रामपंचायत द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बगिया में ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीण जनों की मौजूदगी में बट वृक्ष के पौधे का रोपण किया।उल्लेखनीय है कि ग्रामपंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत वनविभाग की खाली आबादी भूमि पर हरी सब्जी भाजी के उत्पादन हेतु पोषण वाटिका की शुरुवात की गई है वाटिका से उत्पादित होने वाली साग सब्जियों को बाजार में विक्रय कर मुनाफा कमाने की योजना है इस कार्य में मनरेगा अंतर्गत मजदूर परिवारों को भी रोजगार प्राप्त होगा। तथा जल्द ही इस वाटिका का कार्य महिला स्वसहायता के माध्यम से निष्पादित होगा।पूरे कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच गोविंद बोरकर,सचिव हरिराम मरावी,वनरक्षक अखिलेश दुबे,महेश मरावी रोज .सहा. हेमराज ठाकुर,मोबाइलाइजर, एवं,बड़ी संख्या में महिलाओं समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:10