भू-राजस्व बकाया: अंतिम चेतावनी के बाद भी भुगतान न करने पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

132

 


रेवांचल टाइम्स – मंडला। ज़िले की भुआ बिछिया तहसील में राजस्व विभाग ने भू-राजस्व बकाया की वसूली को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। प्रशासन द्वारा लंबे समय से बकायादारों को भुगतान हेतु जागरूक किया जा रहा था, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद कुछ बकायादारों ने राशि जमा नहीं की।

भुआ बिछिया तहसीलदार द्वारा विभिन्न शिविरों के माध्यम से नागरिकों को भू-राजस्व भुगतान से जुड़ी जानकारी और सहायता प्रदान की गई। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत बकाया भू-राजस्व एवं डायवर्शन शुल्क की वसूली के लिए प्रशासन ने कई स्तरों पर नोटिस जारी किए। अधिकांश बकायादारों ने समय रहते अपने बकाए का भुगतान कर दिया, लेकिन कुछ ने प्रशासन की अंतिम चेतावनी के बावजूद राशि जमा नहीं की।

परिणामस्वरूप, तहसीलदार बिछिया एवं राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड नंबर 05, मेन रोड बिछिया स्थित संतोष पांडे (पिता श्यामसुंदर पांडे) की किराना दुकान एवं किराए से संचालित कपड़ा दुकान को सील कर दिया। यह कार्रवाई भू-राजस्व नियमों के तहत संपत्ति कुर्की के प्रावधानों के अंतर्गत की गई।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भू-राजस्व बकाया के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों ने बकायादारों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बकाए का भुगतान करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:57