अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कराया गया महिलाओं का रक्त परीक्षण
मंडला 8 मार्च 2025
मंडला विकासखंड की ग्राम पंचायत जंतीपुर के पंचायत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं की रक्त जाँच कराई गई। स्वयंसिद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडीकल कॉलेज महाराजपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा यह आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के रक्त के नमूने लेकर एचबी की जांच की गई। कम हीमोग्लोबिन वाली महिलाओं को आयरन की दवा का भी पंचायत की ओर से वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जंतीपुर के सरपंच श्री संतलाल मरावी, पैरामेडीकल कॉलेज से डॉ. समीर साहू, डॉ. श्रीमती पारूल साहू, सुश्री अमीशा विश्वकर्मा, सुश्री शीतल उईके, श्रीमती वर्षा तिवारी सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
