मंडला पुलिस द्वारा ट्रैक्टर्स की चैकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा ट्रेक्टर एवं ट्राॅली की चैकिंग हेतु विगत 03 दिवस में सघन चैकिंग की गई जिसमें थाना प्रभारी चौकी प्रभारी सहित मैदानी स्तर के समस्त अधिकारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गषा । उक्त चैकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों को चेक करके उनपर नंबर प्लेट लगवाना, ड्राइवर लाइसेंस, इंश्योरेंस, नाबालिक द्वारा ना चलाना, ओवर स्पीडिंग रोकना आदि देखते हुए चालान किए गए साथ ही पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान के दौरान रेडियम भी लगवाया गया। अभियान के दौरान ट्रैक्टर एसोसिएशन के द्वारा आगामी 15 दिवस में सभी नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करने का पुलिस को आश्वासन दिया गया है जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए। उक्त विशेष के दौरान अलग अलग पुलिस टीम द्वारा 909 वाहनों की चैकिंग कर यातायात नियमों का पालन न करने वाले 546 वाहनों पर चालानी कार्यवाही में 2 लाख 62 हजार 400 का समन शुल्क वसूल किये गयें।
