परिवहन जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश का पंचम मिलन समारोह हुआ संपन्न

19

रेवांचल टाईम्स – परिवहन जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश का पंचम मिलन समारोह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में एक निजी रिसोर्ट में दिनांक 08-03-2025 संपन्न हुआ जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। मिलन समारोह में नवीन कार्यकारिणी का गठन कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ । निर्वाचन प्रक्रिया के आधार पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं देश के अन्य राज्य से आए यातायात सलाहकार एवं कियोस्क संचालक के सर्व सम्मिति से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मनोज जैन (गुड्डू) विदिशा से एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए अभिषेक कुमार शर्मा जिला भोपाल से, कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद चौरसिया दमोह से एवं सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मित्तल मंदसौर को मनोनीत किया गया।

परिवहन जनकल्याण समिति के इस पंचम मिलन समारोह में मंडला जिले से आर के पटले एवं सीताराम गुमास्ता ने भी शिरकत की और नवीन कार्यकारिणी के गठन पर हर्ष व्यक्त किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:47