घर घर गंगाजल अभियान से लोगों की धार्मिक आस्था और भावनाओं से जुड़ा,मेरे लिए ये अभियान सेवा और संस्कार का प्रकल्प: डॉ अभिलाष पांडे

पत्रकार वार्ता में बोले उत्तर मध्य विधानसभा विधायक डॉ अभिलाष पांडे

14

दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर, 9 मार्च।* जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पांडे जी के द्वारा दिनांक 2 मार्च 2025 से दिनांक 6 मार्च 2025 तक संगठनिक दृष्टि से विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी पांच मंडल में क्रमशः जिनमें चंद्रशेखर आजाद मंडल,कुशाभाऊ ठाकरे मंडल,आचार्य श्री विद्यासागर मंडल, स्वामी विवेकानंद मंडल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में इनके अंतर्गत आने वाले सभी 20 वार्डों में घर घर गंगाजल अभियान के माध्यम से पहुंचकर प्रयागराज से लाया हुआ पवित्र गंगाजल प्रदान किया गया।* घर घर गंगाजल अभियान को प्रारंभ करने का ध्येय उन परिवारों और उन लोगों तक मां गंगा का पवित्र गंगाजल पहुंचाना था जो कि किसी भी व्यक्तिगत कारणवश अथवा शारीरिक अक्षमता के कारण प्रयागराज महाकुंभ में जाने से और गंगाजल पाने से वंचित रह गए हैं और उनके मन में किसी भी प्रकार से इस पुण्य प्रदाय यज्ञ में शामिल न हो पाने का क्षोभ न रहे इसलिए इस अभियान के माध्यम से घर घर जाकर पवित्र गंगाजल प्रदान किया गया।* इस अभियान के लिए प्रयागराज से जबलपुर लगभग 370 किलोमीटर दूर से टैंकर के द्वारा पवित्र गंगाजल को मंगवाया गया जिसे जबलपुर तक पहुंचने में 3 दिन का समय लगा और ये टैंकर रस्ते में जहां जहां से भी गुजरा लोगों ने स्वागत और पूजन करके मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।* मैं अपने विधानसभा परिवार में “नेता नहीं बेटा हूं” ये बात मैं हमेशा कहता हूं और ये मेरा कर्तव्य है कि मेरे विधानसभा परिवार में प्रत्येक व्यक्ति के सुख, दुख और पुण्य कार्य में सदैव उनके साथ शामिल रहूं।* उत्तर मध्य विधानसभा में विकास के साथ ही धर्म, संस्कृति और संस्कार को भी प्राथमिकता दी जा रही है, जिसका साक्षात उदाहरण हमारा घर घर गंगाजल अभियान है।* हम पहले दिन से ही उत्तर मध्य विधानसभा में 5S अर्थात शिक्षा, स्वास्थ्य,सुरक्षा,सेवा और संस्कार को लेकर कार्य कर रहे हैं विधानसभा का समग्र और सर्वांगीण विकास हो इसके लिए अनेक प्रकार के नवाचार भी करने का प्रयास कर रहे हैं * घर घर गंगाजल अभियान के दौरान 5 दिन में लगभग 137 किमी पैदल चलकर एवं 45000 घरों तक स्वयं जाकर पवित्र गंगाजल प्रदान किया गया।

जिन लोगों तक अभियान के दौरान नहीं पहुंच सके या उन्हें पवित्र गंगाजल प्राप्त नहीं हो सका उनके लिए 10000 बॉटल में पवित्र गंगाजल पहुंचाया जा रहा है।* घर घर गंगाजल अभियान मेरी भावनाओं से जुड़ा है, सनातन एकता और समरसता के पर्याय बन चुके प्रयागराज महाकुंभ में संपूर्ण विश्व के सनातनियों को गौरव की अनुभूति प्रदान की है और इस महायज्ञ में मेरे विधानसभा परिवार का प्रत्येक सदस्य शामिल हो मेरी ऐसी मंशा थी।* महाकुंभ के दौरान भी हमने लगभग 63 वाहनों से अपने विधानसभा परिवार के करीब 328 लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर पवित्र स्नान किया एवं विधानसभा परिवार में सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की* घर घर गंगाजल अभियान के दौरान विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जल स्त्रोतों में भी मां गंगा का पवित्र गंगाजल मिलाकर उन्हें भी सनातन के इस महायज्ञ महाकुंभ से जोड़ा गया।* घर घर गंगाजल अभियान में विधानसभा के सभी प्रमुख देवी मंदिरों, शिवालयों और पूजा स्थलों तक पहुंचकर मां गंगा का पवित्र गंगाजल अर्पित किया गया पवित्र गंगाजल को विभिन्न वृद्धाश्रमों, अनाथालयों और अस्पतालों में भी पहुंचाया जा रहा है घर घर गंगाजल अभियान में समाज के सभी वर्गों,धार्मिक संस्थाओं,सामाजिक संस्थाओं,व्यापारी बंधुओं और विशेष रूप से बड़ी संख्या में हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ* घर घर गंगाजल अभियान में भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के जिलाध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर जी , जबलपुर लोकसभा सांसद श्री आशीष दुबे जी, पूर्व महापौर प्रभात साहू जी , हमारे सभी पार्षद , मंडल अध्यक्ष,जिला मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ एवं प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में मेरे विधानसभा परिवार की जनता जिनका मै सेवक हूं उनका बड़ी संख्या में शामिल होना और घर घर गंगाजल अभियान में आकर गंगाजल प्राप्त करके प्रसन्न होना अत्यंत भावबिहोर करने वाला है* प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मेरे अग्रज और सहयोगियों के द्वारा इस अभियान में मुझे सहयोग प्रदान किया गया जिसके लिए मैं विशेष रूप से आप सभी का आभारी हूं और मां गंगा के इस घर घर गंगाजल अभियान में सारथी बनने के लिए आप अभी को धन्यवाद देता हूं और आपका अभियानंद भी करता हूं।

विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में कैदियों की किया गंगाजल वितरण

मां गंगा का आशीर्वाद सबको मिले,जाने अनजाने हुई गलती से सबक लेकर जीवन में सकारत्मक दृष्टीकोण से आगे बढ़ें: डॉ अभिलाष पांडे

जबलपुर,9 मार्च।जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल पहुंचकर कैदियों के बीच पहुंचकर उन्हें प्रयागराज से लाया हुआ पवित्र गंगाजल प्रदान किया एवं मां गंगा से जीवन में सकारात्मकता राह दिखाने की प्रार्थना की, इस दौरान डॉ पांडे केंद्रीय जेल में पूज्य अशोकानंद महाराज के द्वारा की जा रही श्री मद भागवत कथा में भी सम्मिलित हुए।

इस दौरान डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि पतित पावन मां गंगा का आशीर्वाद सभी को मिले और कोई भी इससे वंचित न रहे इस हेतु मैंने अपनी विधानसभा में घर घर गंगाजल अभियान चलाया जिसमें करीब 45000 घरों तक स्वयं पहुंचकर गंगाजल प्रदान किया एवं 10000 बॉटल के माध्यम से और जो लोग बाकी रह गए हैं उनको भी पहुंचा रहा हूं ।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल आने का मेरा ध्येय यही है कि मां गंगा के आशीर्वाद से कोई भी वंचित न रहे मां गंगा पापनाशिनी हैं और जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ गतिशीलता प्रदान करने वाली हैं इसलिए मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी से जाने अनजाने अब तक जो भी गलत कर्म हुए उनके लिए मां गंगा सद्बुद्धि प्रदान करे एवं नए दृष्टिकोण के साथ समाज में आप भी अपना सकारात्मक योगदान दें

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

09:12