जमकर उड़े रंग गुलाल, परम परागतढंग से मनाई होली
भाई को बहनों ने लगाया टीका, मांगी मुराद
प्रशासन की रही चैकसी, रही चैकचैबंद व्यवस्थाएं
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर से लेकर गांव गांव में होली के त्यौहार की रही धूम यह त्यौहार सत्य व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होली का त्यौहार लोगों द्वारा परंपरागत ढंग से मनाया गया। लोगो द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनायें दी। गुरूवार की रात्रि को जगह – जगह होलिका दहन किया गया एवं शुक्रवार को युवाओं की टोली सुबह से रंग गुलाल लेकर चौराहों और सड़कों निकल पड़ी और जमकर होली खेली गई। वही अनरव वाले घरों में लोगो द्वारा जाकर रंग गुलाल कर फागे भी आयोजित कराई गई। होली के त्यौहार को लेकर कलेक्टर एवं एस पी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये थे। नगर के प्रत्येक गली चौराहों पर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही।
उमंग व उत्साह के साथ मनाया त्यौहार
रंगो का त्यौहार होली बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया लोगो द्वारा होली पर जमकर लुप्त लिया। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाते नजर आये वही प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भी होली का जमकर आनंद लिया गया। होलिका दहन के साथ ही होली पर फागों का राग भी प्रारंभ हो जाती है। होली भाईचारे, रंग, गुलाल और मौज मस्ती का त्यौहार है। परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले इस त्यौहार को हर राज्यों में इसे अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है, किंतु मंडला जिले में होली मनाने की कुछ फिजा ही निराली है। शहरी तथा ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह होलिका दहन के पश्चात अगले दिन धुरेड़ी पर हर वर्ग के लोगों ने उमंग व उत्साह से होली का पर्व मनाया।
बच्चों मे दिखा काफी उत्साह
धुरेड़ी के दिन प्रातः होते ही नन्हें-मुन्ने बच्चे पिचकारी और रंग गुलाल लेकर सड़कों पर घूमते नजर आने लगे वे पिचकारी के साथ मुखौटा लगाए तथा हाथ में रंग गुलाल लिए धमाचैकड़ी मचाते रहे। दोपहर होते-होते सड़कों पर हुरियारे नजर आने लगे। रंगों से सराबोर होने के कारण अनेक लोगों को तो पहचानना तक मुश्किल हो रहा था। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाते नजर आये। सड़को में भी रंग व गुलाल नजर आ रहा था। धुरेड़ी के दिन सुबह से ही गली मोहल्लों मे चहल पहल नजर आने लगी थी बच्चे सुबह से ही रंग गुलाल लेकर निकल पड़े और जैसे जैसे सूर्य आसमान में चढ़ रहा था वैसे वैसे ही होली की हुड़दंग सम्पूर्ण रंग के साथ सड़को और गली गली पर उतर आई और बच्चों के साथ साथ लोगो ने जमकर होली खेली लोग एक दूसरे को रंग लगाकर मिठाई खिलाकर गले मिलकर बधाई देते नजर आये। लोगो की टोलियां बाजे गाजे के साथ निकली और जमकर रंग गुलाल की होली खेली गई। चौराहों और मोहल्ले में लोग डीजे में गानों की धुन में जम के थिरके वही दूसरी तरफ होली पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया, इसमें पुलिस विभाग की सर्वाधिक अहम भूमिका रही। सामाजिक व धार्मिक सौहार्द को बरकरार रखने की कवायद में होली दहन की रात्रि से ही पुलिस गश्त शुरू हो गयी थी, जो होली के दिन भी लगातार जारी रही। जिससे शहर में कहीं भी अराजक स्थिति निर्मित नहीं हो पाई।
बहन ने भाई को तिलक लगाकर मांगी दुआ
वही रविवार को भाई दूज पर्व पर बहनो ने अपने भाई को गुलाल का तिलक मिठाई खिलाई एंव भाई की लबी उम्र व सुख समृद्धी की कामना की माना जाता है कि होली के दूसरे दिन पड़ने वाली दूज पर बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी सुखी व खुशहाल जीवन की कामना करती है तो वह पूरी होती है। इसी क्रम पर बहनो ने अपने भाई के लिये तिलक लगाकर दुआयें मांगी । माना जाता है कि भाई दूज के दिन भाई को तिलक लगाकर जो भी कामना की जाती है वह पूरी होती है। जिले में शांति पूर्वक तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया।
