वनग्राम खम्हेरा में वनविभाग के चौकीदार पर, हितग्राहियों से काष्ठ लाभांश की राशि वसूलने के लगे आरोप

62

देनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – सामान्य वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम खम्हेरा में वनविभाग के चौकीदार द्वारा वनरक्षक की साठगांठ से ग्रामीणों को वितरित की जानी वाली काष्ठ लाभांश की राशि में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है इस संबंध में बैगान टोला के ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर जीलांग में पदस्थ वनरक्षक के इशारे पर वनविभाग के चौकीदार व वन समिति के सचिव द्वारा ग्रामीणों को मिली काष्ठ लाभांश की पचास प्रतिशत राशि की वसूली की जा रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 – 24 में कक्ष क्रमांक 506, 507 , और 508 के कूप विदोहन के कार्य से प्राप्त काष्ठ लाभांश की राशि ग्राम के परिवारों के 128 सदस्यों को दो हजार चार सौ रूपये के मान से बैंक खाते के माध्यम से प्रदाय जानी थी। जिनमें से अधिकांशत परिवारों के खाते में राशि भी अंतरित कर दी गई। खमेरा नीचेटोला और बैगान टोला के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा बैंक खाते से चौबीस सौ रुपए की राशि निकालने के बाद गांव के चौकीदार द्वारा लगभग एक दर्जन हितग्राहियों से पचास प्रतिशत की राशि बारह सौ रुपए जंगल के सिपाही को देना है कहकर वापस ले लिए गए । ग्रामीणों वन समिति पर काष्ठ लाभांश की राशि बांटने में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई पात्र परिवारों के सदस्यों को काष्ठ लाभांश की राशि के लाभ से वंचित रखा गया है जबकि गांव के प्रत्येक परिवारों के वयस्क सदस्यों को यह राशि दी जानी है परंतु कई परिवारों के सभी वयस्क सदस्यों को काष्ठ लाभांश दी जा रही है वही कई परिवारों के सदस्यों का नाम लाभांश की सूची में नहीं है ग्राम की तिहारो बाई,सुकवारिया बाई,बजहारिन बाई, सहित अन्य हितग्राहियों ने बताया कि हमारे द्वारा वनविभाग से प्राप्त काष्ठ लाभांश की राशि बैंक खाते से चौबीस सौ रूपये निकाले जाने के बाद वन समिति के सचिव और चौकीदार द्वारा बारह बारह सौ रूपये मंगा लिए गए।ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपो के संबंध में वनरक्षक ने कोई इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।जबकि चौकीदार का कहना है कि ग्रामीणों ने मुझसे कर्ज लिया था एवं कुछ पैसा टेंट की सामग्री खरीदने में व्यय हुआ था जिसे अदा करने हेतु ग्रामीणों से राशि की वसूली की गई है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:41