विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उठाए विषयों और प्राप्त उपलब्धियों पर उत्तर मध्य विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने की पत्रकार वार्ता
लीज होल्ड भूमि की समस्या से निजात मिले, हानिकारक इंडिग्रेडिएंड से होने वाले हार्ट फेल,उच्चशिक्षा,श्रम पर सदन में रखी बात: डॉ अभिलाष पाण्डेय
जबलपुर, 27 मार्च।मध्यप्रदेश सरकार का वर्ष 2025 का बजट सत्र जो कि दिनांक 10 मार्च से 24 मार्च तक चला उसमें मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सम्माननीय डॉ मोहन यादव जी के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश के निरंतर विकास और जन जन के जीवन से जुड़े विषयों पर अनेक निर्णय लिए गए एवं प्रत्येक नागरिक के लिए अनेकों जनकल्याणकारी सौगातें एवं जनहितैषी कार्यों को संपादित किया गया,बजट सत्र में जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के सेवक डॉ अभिलाष पाण्डेय द्वारा जनहित और विकास से जुड़े अनेक प्रश्न उठाए और सदन में अपनी बात रखी जिन पर सरकार द्वारा इस दिशा में त्वरित रूप से कार्य किया जा रहा है।इस सभी विषयों की जानकारी विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने सेवा सदन में पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदान की।
* डॉ अभिलाष पाण्डेय के द्वारा सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं सरकार के द्वारा सभी क्षेत्रों में जिनमें प्रमुख रुप से शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सेवा और संस्कार हैं इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का समर्थन करते हुए अपनी बात रखी एवं विधानसभा के पटल पर प्रदेश से जुड़े एवं प्रमुख रूप से उत्तर मध्य विधानसभा से जुड़े अनेकों जन सामान्य से जुड़े मुद्दों को पूरी प्रखरता और गंभीरता के साथ उठाया गया एवं संबंधित मंत्रालय एवं माननीय मंत्रियों से सवाल किए गए।
* विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से डॉ अभिलाष पाण्डेय ने लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने एवं राइट टाउन, नेपियर टाउन, गोल बाजार क्षेत्र में लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में संपरिवर्तित किए जाने की प्रक्रिया को मनमाने ढंग जाने किए जाने को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से इससे संबंधित विषय पर जवाब मांगा
ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम जबलपुर अंतर्गत सुभद्रा कुमार चौहान वार्ड,भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड,दयानंद सरस्वती वार्ड एवं राममनोहर लोहिया वार्ड ,राइट टाउन नेपियर टाउन गोल बाजार क्षेत्र में लीज होल्ड भूमियों के फ्री-होल्ड में संपरिवर्तन किए जाने की प्रक्रिया को मनमाने ढंग से ठप्प कर दिया गया है, वर्तमान में लगभग 250 से 300 प्रकरण लंबित हैं, सैकड़ों प्रकरणों में,लंबित अवस्था में ही लीज अवधि समाप्त हो गयी है, जबकि अधिसूचना में 45 दिवस की अवधि में, फ्री-होल्ड स्वीकृति के निर्देश थे किन्तु मनमाने ढंग से कुछ प्रकरण में एक प्रभारी उपायुक्त की रुचि के कारण 25-30 प्रकरणों को गुपचुप ढंग से कर दिया गया बाकी महीनों से लंबित प्रकरणों को अकारण रोके रखा गया है, और न ही लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। मनमाने ढंग से फ्लैट पर हस्तांतरण शुल्क लिया जा रहा है ये 15000 परिवारों से सीधा जुड़ा हुआ विषय है जिसमें उन्हें कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रश्नों के संदर्भ में विधानसभा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि इन विषयों पर शीघ्र से निर्णय लेने के निर्देश नगर निगमों को जारी किए गए हैं और टैक्स को एक निश्चित गाइडलाइन के साथ वसूलने के लिए भी सभी निगमों को नियमों को बनाने के लिए कहा गया है जबलपुर निगम में प्रभारी उपायुक्त को हटाने का आदेश जारी करने की बात कही एवं सात दिनों के अंदर इस विषय में नगर निगम से जवाब मांगा है।
* विधायक डॉ पाण्डेय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से लोगों के लिए स्ट्रीट फूड और अन्य खाद्यान्न की गुणवत्ता जांच और उनके विषय में सरकार किस प्रकार से मॉनिटरिंग कर रही है इसको लेकर प्रश्न किया , जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अब तक 13 हजार 923 लीगल नमूनों की जांच की गई है तथा इसमें 705 नमूने अमानक पाए गए है जिसमें 1199 विक्रेताओं पर केस दर्ज करके 9 करोड़ रुपए जुर्माना भी वसूला गया है,और समय समय पर इस पर कार्यवाही की जा रही है। जिस पर डॉ पांडे ने जबलपुर में केवल 17 नमूनों की जांच होने की बात कही और उत्तर विधानसभा में दो हजार से ज्यादा वेंडर्स के होने की बात कही एवं इसमें तेजी लाकर इस विषय में कार्यवाही करने की बात मंत्री महोदय से की जिस पर मंत्री जी ने कहा कि अत्यंत संवेदनशील विषय है इस पर निश्चित रूप से तेजी से कार्य किया जाएगा तथा स्वास्थ्य के विषयों पर पूरी सजगता के साथ हम निर्णय लेंगे।
खेलनीति,उच्चशिक्षा, ग्रामीण विकास और श्रम से जुड़े विषयों पर
* खेल मंत्रालय से सवाल करते हुए युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, उनके क्रियान्वयन एवं भविष्य की संभावनाओं से जुड़े प्रश्न किए जिसके जबाव में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं ,सुविधाओं एवं चयन प्रकिया के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश 24 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा है एवं ओलम्पिक,पैरा ओलंपिक में भी पदक प्राप्त किए हैं तथा इसी के आधार पर मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार भी मिले हैं।
* माननीय उच्च शिक्षा मंत्री से पी एच डी में बाह्य परीक्षक बुलाए जाने सम्बन्धी विषय एवं उनके नियम और मानदेय पर जवाब मांगा।जिसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा नियमावली और संपूर्ण जानकारी प्रेषित की गई।
* माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से पंचायतों के डिजिटल करण से जुड़े एवं उसके क्रियान्वन के विषय में प्रश्न किए जिसके जवाब में मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा बताया गया कि सभी 23011 पंचायतें डिजिटल रूप से जुड़ी हुई हैं एवं पंचायत दर्पण पोर्टल एवं ऐप के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग का संपूर्ण कार्य संचालित किया जा रहा है।
* श्रम मंत्रालय से रजिस्टर्ड आउटसोर्स कंपनियों एवं उनके द्वारा कर्मचारियों के शोषण संबंधी शिकायतों एवं कार्यवाही पर जानकारी मांगी जिसपर श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में 44 पंजीकृत कंपनियों के द्वारा शासकीय विभाग में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं और अभी तक किसी कर्मचारी के द्वारा शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है शिकायत हेतु सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यम से विकल्प भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
इसके साथ ही डॉ अभिलाष पाण्डेय के द्वारा उत्तर मध्य विधानसभा में विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लगभग 25 करोड़ की राशि से अनेकों विकास कार्य किया जा रहे हैं कल 56 सड़क कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है एवं जिसमें से 31 सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं अन्य सड़क का निर्माण कार्य अगले दो माह में प्रारंभ हो जाएगा
उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत 10 गार्डन को विकसित करने के साथ-साथ लगभग 30 नाले नालिया पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है आगामी ग्रीष्म ऋतु में होने वाली जल समस्याओं के निजात हेतु विभिन्न वार्डों में बोर खनन कार्य एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य करवाए जा रहे हैं
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्ण किए जा चुके सड़क निर्माण कार्य
विवेकानंद वार्ड में 15 रोड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है अग्रसेन वार्ड में चार रोडो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में दो घोड़े का कार्य पूर्ण हो चुका है कमला नेहरू वार्ड में 6 रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है चेरी लाल वार्ड में तीन रोड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है डॉ राम मनोहर लोहिया वार्ड में एक रोड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है अगले 6 माह में 16 करोड़ की राशि से 45 सड़कों के साथ-साथ नाली पुलिया गार्डन रंगमंचों के साथ अन्य विकास निर्माण कार्य किया जाएगा.
पत्रकार वार्ता में एम आई सी सदस्य रजनी साहू,अंशुल यादव,पार्षद कमलेश अग्रवाल,रेणु कोरी,प्रतिभा भापकर,लवलीन आनंद,मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला, योगेश बिलोहा,पुष्पराज पांडे,राहुल रजक,सपन यादव, शैलेन्द्र राजपूत,अंकित पाठक एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंकित पाठक
मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा
