कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम मोहनझिर का किया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के साथ किया सहभोज
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को विकासखंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम मोहनझिर आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली, सुविधाओं का जायजा लिया और कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए पोषण आहार वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों के सहभोज किया और बच्चों को चॉकलेट वितरित की।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने नवीन प्राथमिक शाला मोहनझिर का निरीक्षण कर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से परिचय प्राप्त कर, गणित सवाल हल कराये। बच्चों की शिक्षा स्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर शाला प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन समय पर उपलब्ध नहीं कराने एवं रसोई कक्ष के बाहर भोजन बनाने पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाली स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान मोहनझिर का औचक निरीक्षण करते हुए भंडार कक्ष में रखे गेंहू-चावल का अवलोकन किया। उन्होंने प्रबंधक के स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने गुणवत्ताहीन राशन पाये जाने पर एसडीएम डिंडौरी को सेंपल लेने व मां नर्मदा राइस मिल डिंडौरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने इसके बाद कार्यालय ग्राम पंचायत मोहनझिर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय में पीएम जनमन आवास के हितग्राहियों और हितग्राही मूलक योजनाओं की सूची न लगाने पर पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त नोटिस के जवाब कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर लोकेश नारनोरे, नायब तहसीलदार अमरपुर सुंदरलाल यादव डीपीसी रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू बी.एल. भलावी, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. दीपसिंह आर्मो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर, कृषि उप संचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
