राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास करना :- डॉ बी एल झरिया

11

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम रेवाड़ा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया शिविर के पंचम दिवस दैनिक दिनचर्या के साथ प्रारंभ हुआ प्रातः काल योग व्यायाम के साथ धार्मिक स्थलों के साफ सफाई कर जन जागरूकता में स्वच्छता का संदेश दिया तत्पश्चात बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बीएल झरिया जिला संगठन के द्वारा एनएसएस की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई साथ ही नस के उद्देश्य महत्व एवं नस में किस प्रकार व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गईबताए गएडॉक्टर ज्योति सिंह उपस्थित हुई आपके द्वारा बाल संरक्षण किस प्रकार हम जागरूक हो सके एवं दूसरों को जागरूक्ष कर सके इसके संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई डॉ नवल सिंह लोधी के द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल संरक्षण अति आवश्यक है इस विषय पर व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम में जन भागीदारी अध्यक्ष दामोदर झरिया एवं विद्यार्थी परिषद मंडला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस,जन भागीदारी सदस्य श्री अजय नवेरिया डॉ जे एस उवेती उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:03