बीएलसी, एएचपी तथा आईएसएस घटक अंतर्गत किये जा सकते हैं आवास हेतु आवेदन
मंडला 28 मार्च 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राही ऑनलाईन लिंक https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PMAY_SURVEY/EligiblityCheck.aspx के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक बीएलसी घटक, एएचपी घटक (भूमिहीन एवं किरायेदार हेतु) तथा आईएसएस घटक अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व में जिन आवेदकों के आवेदन निकाय में जमा है उन्हें भी ऑनलाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नगरपालिका परिषद मंडला के प्रधानमंत्री आवास शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
