विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में शिक्षक अहम भूमिका – श्री सोमेश मिश्रा
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर ने की सहभागिता
मंडला 1 अप्रैल 2025
पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरदेनगर में स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत नवीन शिक्षण सत्र प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सहभागिता की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को नियमित शाला आने की समझाईश देते हुए शिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती हैं। सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि वे नियमित रूप से स्कूल आएं तथा अपने साथियों को भी साथ में लेकर आएं। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मंडला जिला पांचवी कक्षा के बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान और कक्षा आठवी टॉप-10 में आने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में मंचीय अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश तेकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष सोनू भल्लावी, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, जनपद सदस्य, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े बीईओ श्री रंजीत गुप्ता, एपीसी श्री मुकेश पांडे, बीआरसी श्री अनादि वर्मा, स्थानीय सरपंच, प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश तेकाम ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के संबंध में विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री सोनू भलावी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो भविष्य में उन्नति का मार्ग दिखाता है और शिक्षा ही ऐसा अस्त्र-शस्त्र है जो आपसे कोई नहीं छीन सकता। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मंचीय अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया।
