बीजाडांडी में सटोरियों को मौखिक अनुमति जमकर फल फूल रहा सट्टे का अवैध कारोबार…

192

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले में यू तो अनेकों अबैध व्यापार फल फूल रहे है, और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली अब जनता से छुपी नही है कि कौन सा अबैध कार्य कहा और कौन चला रहा है, ये किसी से छुपा नही है। पर पुलिस विभाग को ये सब से कोई लेना देना नही या फिर आपने निजी स्वार्थों को सिद्ध करने उस ओर ध्यान नही देना चाहती हैं जिस कारण से बेख़ौफ़ नगर से लेकर गांव गांव में आज सट्टा का संचालन हो रहा हैं।
वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अंतर्गत अनेकों स्थानों पर खुलेआम सट्टा पट्टी लिखी जा रही हैं और गरीब अमीर बनने के चक्कर मे मेहनत के पेसो से एक के आठ बनाने के चक्कर मे लुट रहे है और खाईबाज मालामाल हो रहे हैं। पान दुकान, किराने की दुकान, हो या फिर होटल हो खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।
वही इन दिनों मंडला के विकास खण्ड बीजाडांडी में सट्टा खाई बाजो ने धूम मचा रखी है बीजाडांडी सहित आज पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे कालपी, नगरार पोंड़ी, खुटापडाव, उदयपुर जैसे स्थानों में खुलेआम सट्टा लिखाया जा रहा है और ये भी बीजाडांडी थाना पुलिस की नाक के नीचे ही पूरा सट्टा का अबैध व्यापार का संचालन किया जा रहा है।
वही नाम न छापने की शर्त में एक स्थानीय युवक ने बतलाया कि इन दिनों जो बीजाडांडी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और कस्बों में जो सट्टा का अबैध व्यापार किया जा रहा हैं वह बीजाडांडी मुख्यालय के वार्ड नम्बर 18 से यादव परिवार के यहाँ पर पूरे क्षेत्रो की सट्टा पट्टी खाई जा रही है और उसी के दुकान में बैठे सट्टा लिखने वाले कमीशन में लिख रहै है और बीजाडांडी में पूरी पट्टी उतारी जा रही है,बीजाडांडी में तो सट्टा लिखाई का कारोबार जोरो पर है ही साथ ही खुटापडाव में किराना की दुकान होटल पान ठेला में सट्टा लिखते हुए आसानी से लोगो लो देखा जा सकता है, बीजाडांडी में पूरे क्षेत्रों से सट्टा पट्टी आती है और खाई बाज की अच्छी ख़ासी पकड़ है इस कारण से पुलिस विभाग कार्यवाही करने से कतराती है, और इसी कारण उदयपुर, कालपी, और नगरार पौड़ी और छोटे मोटे गांवों में खुलेआम सट्टा पट्टी लिखाई जा रही हैं।
धड़ल्ले से सट्टा खिलाया जा रहा है इस समय सट्टा व्यापार ऐसा शान से चल रहा है जैसे की शासन प्रशासन ने इन्हें लाइसेंस दे दिया गया हो बिना रोक-टोक चाय पान की दुकानों में यहां तक की शासकीय कार्यालय कर्मचारी भी अपना मूल्य कार्य छोड़ सट्टा नंबर निकालते और खेलते देखे जा रहे हैं, वही दूसरी ओर विद्यालयीन छात्र भी इससे अछूते नजर नहीं आ रहे है सट्टा लगाने एवं अंक निकालने के समय स्कूल छोड़ बाजार में सट्टा अंक निकालने में व्यस्त रहते हैं लोग अपने घरों का सामान राशन आदि बेचकर सट्टा खेल रहे हैं जिससे अनेकों घरों के परिवार गृह युद्ध मचा रहता है। छात्र भी पढ़ाई में कम और सट्टा अंक गणित निकालने में ज्यादा ही मस्त रहते हैं इस तरह के अवैध कारोबार किसी राजनीतिक संरक्षण या पुलिस के संरक्षण में चलाया जा सकता है शायद इसी वजह से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है शायद इस प्रकार के अवैध कारोबार में छोटी मोटी कार्यवाही कर खाना पूर्ति करना महज एक दिखाने की कार्यवाही है प्रशासनिक क्रियाकलापों में संदेह पैदा कर रहा है कि शासन प्रशासन का संरक्षण में यहां अवैध धंधा तेजी से फल फूल रहा है वही मामले में अनेकों बार कई संगठनों द्वारा अवैध कारोबार को लेकर कई बार ज्ञापन भी सोपे जा चुका है इसके बावजूद भी सट्टे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बीजाडांडी के वार्ड नं 18 में एक बर्मन युवक को सट्टा लिखते पकड़ा और प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि उस युवक के पास से लगभग 25 हजार रुपये पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की वावजूद इसके आज पुनः उसी स्थान पर सट्टा लिखा जा रहा हैं, आखिरकार इन अवैध कारोबारी पर कार्यवाही कब तक करेगी जब तक पुलिस बड़े बड़े खाईबाज को अभयदान देती रहेगी तब तक सट्टा का व्यापार फलता फूलता रहेगा। यहां तो अपने आप में एक अहम सवाल है। कि जब स्थानीय थाना में तैनात पुलिस कर्मियों को सब पता होने के बाद भी बड़े मगरमच्छों को छोड़ कर केवल छोटे मोटे लिखने वालों को पकड़ कर अपनी कागजी कार्यवाही पूर्ण कर बड़े सटोरियों से मोटी रकम हप्ता महीना वसूल कर अभयदान देने की जानकारी लग रही हैं क्या इस तरह फल फूल रहे अवैध सट्टा पट्टी के कारोबार में पूरी तरह से अंकुश लग पायगा या फिर छोटी मोटी कार्यवाही कर इति श्री कर ली जाएगी।
इनका कहना है कि…
बीजाडांडी में तो ठीक ही है आसपास के क्षेत्रो में ऐसे सट्टा इस तरह से चल रहा है जैसे इन्हें लायसेंस मिल गया है, शिक़वा शिकायत होती हैं, तो पुलीस कभी कभार छोटी मोटी कार्यवाही हो जाती है, असली आदमी को नही पकड़ा जाता जो खिला रहा है।
सस्थानीय ग्रामीण बीजाडांडी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:05