मंडला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो महिला नक्सली ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

318

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह बिछिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने मौके से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस का ऑपरेशन

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना के अनुसार, खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों के एक समूह से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं, जबकि उनके अन्य साथी घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

बरामद हथियार और अहम सुराग

पुलिस ने मौके से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल और एक वायरलेस सेट बरामद किया है। इसके अलावा, नक्सलियों के पास से रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला सामान भी मिला है, जिससे उनके नेटवर्क और गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, ऑपरेशन जारी

एनकाउंटर के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और बाकी बचे नक्सलियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा, “यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। पुलिस की कई टीमें जंगल में तलाशी अभियान चला रही हैं और जल्द ही फरार नक्सलियों को पकड़ लिया जाएगा।”

इस एनकाउंटर को मध्य प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय हैं ताकि नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसी तरह के और भी ऑपरेशन चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:07