अनुविभगीय अधिकारी ने लेम्पस का किया औचक निरीक्षण
रेवाचंल टाइम्स मण्ड़ला – नैनपुर सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर आशुतोष महादेव ठाकुर ने लेम्पस नैनपुर गेहॅू उपार्जन केंद्र पुष्पा वेयर हाउस निवारी का औचक निरीक्षण किया । केन्द्र में गेहूं की खरीदी एफ. ए. क्यू. के माप दण्ड़ो के अनुसार तेजी लाने के लिए केंद्र प्रभारी राम प्रसाद भांवरे को निर्देशित किया । किसानों को अनावश्यक परेशान करने की लगातार शिकायते प्राप्त होने पर केन्द्र प्रभारी को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि किसानों को अनावश्यक परेशान न करे अन्यथा नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने केन्द्र के द्वारा किसानों से तौल कर रखी हुई गेहूँ की बोरियों की तौल कराई तो उसमें शासन के द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक गेहूं की भर्ती पाई गई। जिससे किसानों के साथ हो रही ठगी का पर्दाफाश हुआ । किसानों का तौल हेतु रखा हुआ गेहूं की तौल न होने का कारण केन्द्र प्रभारी से पूछा गया तो केन्द्र प्रभारी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बताया कि कुछ किसानों का गेहॅू शासन केअएफ. ए. क्यू. माप दण्ड़ के अनुरूप नही है इसलिए तौल नहीं हो पाई है के । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर ने उपार्जन केन्द्र लेम्पस नैनपुर के अभिलेखों की जांच की । उपार्जन केंद्र पर उपार्जन मूल्य का बोर्ड नहीं लगा पाया गया । किसानों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं मिली । उपार्जन केंद्र प्रभारी को कमियों को तत्काल दूर करने के लिए निर्देश दिए गए ।
