नर्मदा घाटों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

31

मण्डला 17 फरवरी 2024

शनिवार को संगम एवं रपटाघाट सहित नर्मदा जी के विभिन्न घाटों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया। इस दौरान घाटों में बिखरी हुई अपशिष्ट सामग्रियों को एकत्र कर उनके विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई। रपटाघाट को नगरपालिका परिषद द्वारा फायरब्रिगेड से धुलवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नर्मदा जी के घाटों को स्वच्छ रखने की समझाईश दी गई। अभियान के दौरान मंडला नगर की सड़कों एवं प्रमुख चौराहों पर भी बिखरी सामग्रियों को भी हटाया गया। स्वच्छता के इस विशेष अभियान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद राजेन्द्र चौधरी तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.