रोको मत मुझे जाने दो इंसानियत का यह धर्म निभाने दो यदि बचती है जिंदगी किसी की मेरे लाल रंग से तो मेरे लहू को किसी और के शरीर में चढ़ जाने दो

78

रेवांचल टाईम्स – मंडला, माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई पंकज मलिक यूं तो किसी खास मोके का इंतजार नहीं करते आप हर तीन महीने में रक्तदान करते ही हैं पर जन्मदिन एवं नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिन उपवास रहते हुए आप रक्तदान जरूर करते हैं माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौ पुत्र दिलीप चन्दौल का यह कहना है कि भाई पंकज मलिक एवं विश्व हिन्दू परिषद के राघवेन्द्र पटेल कटरा सेमरखाप रोड की सेवा से प्रेरित होकर यह संगठन का निर्माण किया है जो यह संगठन आज लगभग 17/ सत्तरह हजार लोगों को निशुल्क रक्तदान करके जान बचा चुका है एवं गाय माता की सेवा को लेकर सबसे आगे हैं यह संगठन वहीं पर आज प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है गौ पुत्र दिलीप चन्दौल का कहना है कि संगठन जो आज नेक कार्य कर रहा है और जो आज संगठन का नाम है पंकज मलिक जैसे सभी समर्पित भाई एवं संगठन की मात् शक्तिया की मेहनत और समर्पण का फल है
यूं तो माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के अधिक पाधिकारी एवं कार्यकर्ता हर तीन महीने पर रक्तदान करते हैं आज के रक्तदान में आप रहे संगठन से उपस्थित , डाक्टर दिलीप चन्दौल, रीतेश यादव, गौ पुत्र दिलीप चन्दौल सहयोग रहा अनिल भोयर का

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.