जनपद पंचायत डिंडोरी के समस्त 70 पंचायत के सरपंचों ने कलेक्ट्रेट पहुंच का कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… कूड़ा सरपंच वैभव कृष्णा परस्ते की अगुवाई में आयुक्त भोपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें प्रथम रूप से मनरेगा में सार्वजनिक निर्माण कार्य व हितग्राही मूलक निर्माण कार्य में लगी तकनीकी स्वीकृति वह प्रशासनिक स्वीकृति की रोक को हटाने की एवं निर्माण कार्य करने की अनुमति प्रदान करने की ज्ञापन में बात रखी ज्ञापन की मुख्य बिंदु निम्न अनुसार थे यह कि मनरेगा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण कार्य एवं हितग्राही मूलक निर्माण कार्य होते हैं जिसमें ग्राम पंचायत में केंद्र व राज्य शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाएं पहली प्राथमिकता से लागू की जाती है यह की जनपद पंचायत डिंडोरी के अधिकारियों के द्वारा यह बोला जाता है कि 20 कार्यों से अधिक निर्माणाधीन कार्यों के रहते कोई भी नवीन कार्य स्वीकृत नहीं किया जाएगा जबकि 20 से अधिक कार्य पोर्टल में प्रदर्शित होने का एकमात्र कारण यह है कि कार्य में सामग्री का भुगतान अधिक समय तक लंबित रहता है यह की निरंतर संबंधित अधिकारियों एवं डिंडोरी जनपद पंचायत के कर्मचारियों से संपर्क साधते साधते वहां आश्वासन पाते पाते हम सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधि निराश महसूस कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 निरंतर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है वह हितग्राहियों के कार्य न होने के कारण ग्राम पंचायत का विकास कार्य थम गया है यह कि मनरेगा के अंतर्गत केंद्र शासन के द्वारा 100 दोनों का रोजगार देने का प्रावधान है परंतु कार्य पर प्रतिबंध लगने के कारण समस्त जॉब कार्ड धारक वह हितग्राही 100 दिन भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं और मुश्किल समझ आ रहा है मुख्य रूप से इस बिंदु पर सरपंच ग्राम पंचायत कूड़ा वैभव परस्ते ने बात रखी और कहा कि मनरेगा के साथ 40 के अनुपात को देखते हुए सीसी रोड बनाने की अनुमति प्रदान की जाए जो कि पहले दी जाती थी परंतु अब सीसी रोड बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है आदर्श आचार संहिता लगने के पहले यह कार्य पर लगी रोक शासन प्रशासन को हटाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत डिंडोरी के समस्त सरपंचो के द्वारा कलेक्टर को मुख्यमंत्री को वह आयुक्त मध्य प्रदेश रोजगार गारंटी परिसर को ज्ञापन प्रेषित किया है ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित रामनरेश धोरैया कौंशल नेताम वैभव कृष्ण परस्ते सरपंच ग्राम पंचायत कूड़ा संतोषी धुर्वे रेशमा मरावी जिराबाई सुलोचना बनवासी भगवती धुर्वे सरोजवती धुर्वे आदि उपस्थित थे ग्राम पंचायत चटुवा ग्राम पंचायत मडियारास ग्राम पंचायत सिमरिया ग्राम पंचायत इमलाई ग्राम पंचायत कसई सोंढा ग्राम पंचायत कनई सांगवा ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द ग्राम पंचायत घानाघाट ग्राम पंचायत आनाखेड़ा ग्राम पंचायत आझवार वह सरपंच उपस्थित थे।