एमपीईबी ने मड़ई में दुकानदारों को खैरात में बांट दी बिजली

206

 

रेवांचल टाईम्स – बिजली का बिल आये दिन लोगों जान निकाल देता है और कही न कहीं विभाग की लापरवाही दूसरे सीधे साधे लोगों पर उसका बिल फटता है, वही बिना टी सी काटे झूला एवं अन्य व्यापारियों को आवंटित किए कनेक्सन,वसूली राशि की नही दी गई कोई रसीद

बजाग नगर में मड़ई के आयोजन के दौरान एमपीईबी के कर्मचारियों ने पैसों के लालच में नियमो की अनदेखी करते हुए मड़ई में व्यापार करने आए दुकानदारों को रेवड़ी की तरह बिजली के कनेक्शन बांट दिए।और लगभग आधा सैकड़ा से भी ज्यादा व्यापारियों को स्थानीय विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना टीसी काटे अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन देकर हजारों रुपयों का व्यक्तिगत लाभ अर्जित किया गया।और शासन के कर्मचारियो ने ही शासन को हजारों रुपयों का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक दुकानदारों को कनेक्सन देने के एवज में मोटी रकम वसूली गई। ऐसा नहीं है की मड़ई में दुकानदारों को विद्युत प्रदाय किए जाने हेतु विभाग को कोई मनाही रही हो ।परंतु नियम कायदों को ध्यान में रखते हुए दुकानो में कनेक्सन लगाए जाने थे स्थानीय कर्मचारियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कारनामे की जानकारी एमपीईबी के जिम्मेदार अधिकारी जेई साहब को भी थी।परंतु उन्होंने ने भी अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे नियमो के उल्लंघन पर चुप्पी रही।जबकि मड़ई दिवस पर विभाग के जूनियर इंजीनियर स्वयं बजाग में मौजूद थे और उन्होंने बांटे गए कनेक्सनो की जानकारी भी ली। बावजूद इसके उनके द्वारा विभागीय कर्मचारियों को दुकानदारों को नियमत: विद्युत कनेक्सन प्रदाय करने हेतु उचित दिशा निर्देश नही दिए गए ।सूत्र बताते हैं की बिजली कनेक्शन बाटने के बदले जो रकम व्यापारियों से वसूली गई उसमे बकायदा साहब का भी हिस्सा था मड़ई में आए छोटे बड़े दुकानदारों से दो सौ रुपयों से लेकर हजारों रुपयों तक की वसूली की गई। अकेले छोटे बड़े झूला संचालित करने वालो से लगभग पांच हजार रुपए वसूले तो गए।परंतु जानकारी के मुताबिक उक्त राशि को शास्कीय कोष में जमा नहीं कराया गया। वही इस मामले में पावर हाउस के इंचार्ज से जानकारी ली गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा की इससे मेरा कोई लेना देना नही है जिन्होंने वसूली की है वो जाने।जहा चाहे शिकायत कर सकते हो। सूत्रों से पता चला है की वसूली के बाद बटवारे को लेकर कर्मचारियों के बीच भी अनबन मची हुई हैं।

इनका कहना है…
उन्होंने (दुकानदारों ने) खुद कनेक्शन लिए होंगे, किसने वसूली की है में पता करवा लेता हु। अभी खबर प्रकाशित नही करे।
धर्मेंद्र कुथे जेई एमपीईबी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.