शांति समिति की बैठक आयोजित
रेवांचल टाइम्स केवलारी- पुलिस थाना परिसर में 7 मार्च2024 को श्रीमान आशीष जी आईएएस (एसडीएम) ,श्रीमान आशीष भराडे (एसडीओपी) सतीश चौधरी तहसीलदार,श्रीमान सी एस उइके नगर निरीक्षक के मार्गदर्शन मे आयोजित शांति समिति की बैठक में महाशिवरात्रि पर्व, रमजान का महीना, होली ,धुरेंडी रंगपंचमी पर्व को लेकर के आयोजित बैठक मेंअधिकारियों ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार लाउडस्पीकर , डीजे साउंड सिस्टम ।अन्य विकल्पों के माध्यम से उत्सव मनाये जाने के निर्देश दिए गये। महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली भगवान शंकर की बारात एवं रमजान के महीना में होने वाले कार्यक्रम सहित होली पर्व के विषय में परिचर्चा की गई ।इस मौके पर नगर के समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि गण, पत्रकार गण उपस्थित थे।