बैगा आदिवासी बाहुल्य जिले में नही ही लाड़ली योजनाएं औऱ न ही मुलभूत सुविधाएं…

94

रेवांचल टाईम्स – मंडला, यह बैगा आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के दूरस्थ मवई ब्लॉक की बैगा आदिवासी महिलाएं हैं । ग्राम पंचायत अमवार के अंतर्गत सगौनी छापर गांव की बैगा समुदाय की बहने हैं। इन्हें उम्र के हिसाब से ना ही राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा है, ना ही विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को शासन के द्वारा निर्धारित ₹1000 का लाभ मिल रहा है l ना ही लाडली बहन योजना के अंतर्गत इन्हें जोड़ा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि निहायत ही वंचित तबके की कमजोर महिलाएं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की लाडली बहन भी नहीं मिल पा रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.