कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल शासकीय पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण
रेवांचल टाईम्स – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना 04 जून 2024 को शासकीय पीजी कॉलेज गुना में होनी है। मतगणना की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा एवं प्रभारी अधिकारी मतगणना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा मतगणना स्थल शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
आज निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने गर्मी के मौसम के दृष्टिगत एवं मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने आदि सभी व्यवस्थाएँ नियुक्त नोडल अधिकारी अपनी निगरानी में कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए की जाने वाली मतगणना हेतु विधानसभा वार कक्षों और समूचे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना हाल में काउंटिग टेबिल सही ढंग से लगाने के निर्देश दिए।
आज निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा बलों की तैनाती, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने, मतगणना में संलग्न होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के आगमन तथा निर्गमन के रास्तों का निरीक्षण किया गया। मतगणना हाल में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए बैठक व्यवस्था सहित राजनीतिक एजेंट तथा ऑब्जर्वर की बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मतगणना हॉल में डिस्प्ले बोर्ड आदि बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, संयुक्त कलेक्टर महेश कुमार बमन्हा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना श्री रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
