गजब का उपाध्यक्ष, जनता का चेहरा फूल कि तरह खिल उठा

22

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला विकासखंड बीजाडांडी सौभाग्यशाली है ! जिसे अर्सो बाद ऐसा जनपद उपाध्यक्ष मिले है ! जिनकी कार्यशैली अपने आप में मिशाल से कम नहीं ! इनकी कार्यशैली से जनता का चेहरा फूल कि तरह खिल उठा वही ख़ुशी कि लहर है औऱ होना भी चाहिए क्योंकि जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव (मोंटू ) के नेतृत्व में पीपल के पेड़ नीचे हनुमान मंदिर के सामने सर्व धर्म ग्रामजन का बैठक का आयोजन करवाया और हर मुद्दों में विस्तार से अपनी बात रखी ! जिला सदस्य पुष्पा मरकाम ने कहा बाहर के लोग यहां आकर मार पीट कर के चले जाते हम सब को मिलकर ऐसे लोगो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करवानी चाहिए, सरपंच ने कहा हमे सब एक सूत्र में बंध कर रहना जिससे कोई गांव के लोगो से नजर उठा कर न देख सके, मुस्लिम जमात कमेटी के अध्यक्ष ने कहा हम छोटे थे तब गणेश ज़ी दुर्गा ज़ी कि पूजा से लेकर विसर्जन तक सभी धर्म के मिल जुल कर रहते थे, पहले सब एक साथ रहकर काम करते औऱ किसी में हिम्मंत नहीं होती थी कि गलत नियत से गांव कि तरफ नजर उठा कर देख भी ले, हमे पहले कि तरह हमे सब को अब एक सांथ रहना है औऱ किसी के बहकावे में नही आना है और अगर कोई किसी बात को लेकर बाद विवाद करता है तो पहले सच्चाई को सामने लाना है क्योंकि आज कल लोग धर्म के नाम पर भड़का रहें और बाट रहें हैं, साथ ही में उपाध्यक्ष ज़ी से कहूंगा कि आप ने जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनी कार्य किया आप इस कार्य के लिए बधाई के पात्र है।
वही आस्था ने कहा आज बहुत अच्छा लग रहा सब हिन्दू मुस्लिम भाई एक सांथ है और भगवान् से प्रार्थना करते है कि भाईचारा ऐसे ही हमेशा बना रहे हम सब सुख दुःख के साथी बन एकता कि मिशाल कायम करे इसी तारतम्य में उपाध्यक्ष ने सभी ग्रामवासियो का आभार व्यक्त कर कहा कि बाहरी लोग मारपीट करके जाते हैं और पुलिस से सेटिंग कर उनमें भाई खत्म हो चुका है पुलिस का लेकिन अब गांव एक है सही कार्रवाई नहीं हुई तो थाना का घिराव भी निश्चित है बाहरी लोगों में भय खत्म हो गया है इसका कारण है पुलिस विभाग सही कार्रवाई नहीं करती है और बिना सच्चाई जाने मामले में सेटिंग करके मामला को खत्म करती आ रही है जिससे आपराधिक तत्वों कक बढ़ावा मिल रहा पूर्व में ऐसी कई घटना सामने आ चुकी है, पर अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस मोके में समस्त ग्रामजन उपस्तिथ रहे। औऱ भाई चारे की मिशाल दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.