करेंट की चपेट में आने से गाय की हुई मौत विद्युत विभाग और संजय निकुंज की लापरवाही आयी सामने..
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही और मनमाने रवैये से आम जन होते हैं परेशान और मेंटनेंस के नाम से मनमानी करते हैं कटौती और जब देखो तब लाइट बन्द हो जाती है और बिजली की आँख मिचौली से ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी लोग तक परेशान हो चुके और जब आम जनता शिकायत करती है तो शिकायत का निराकरण नहीं होता लेकिन फिर भी विद्युत विभाग अपने मनमाने रवैये से उपभोक्ताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती वहीं शासकीय संजय निकुंज घुघरी में विगत चार माह से खम्भे से टूटी लाइन को आज तक नहीं जोड़ा गया और विद्युत विभाग को संजय निकुंज के अधीक्षक रामदीन मरावी के द्वारा शिकायत भी की गई है लेकिन उसके बाद भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया जिसके चलते आज उसी टूटी जमीन पर पड़ी लाइन की चपेट में एक गाय आ गई और करेंट लगने से गाय की मौत हो गई जब इस विषय पर रेवांचल की टीम नें संबंधित विभाग से जानकारी लेना चाही तो आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर मढते नजर आये जिससे साफ नजर आता है कि विद्युत विभाग कितना सजग है और कितनी ईमानदारी से कार्य कर रहा है..
टूटी तार में दौड़ते करेंट से जनहानि भी हो सकती थी लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं गया और संजय निकुंज की लापरवाही कहें या उनके द्वारा समय पर जानकारी न देना भी संकट को आमंत्रित करता है…
चार माह से टूटी पड़ी लाइन की शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने सुधार नहीं किया जिसकी वजह से गाय चपेट में आ गई…
इनका कहना है कि…
मेरे द्वारा विद्युत विभाग को लिखित शिकायत की गई थी और उनको बताया गया था कि नर्सरी में तार टूटी है जिसमें करेंट आ रहा है लेकिन उनके द्वारा किसी भी तरह से सुधार नहीं किया गया जिसकी वजह से गाय तार की चपेट में आ गई..
आर.डी.मरावी.
उद्यान अधीक्षक
संजय निकुंज घुघरी…