दिनों दिन बढ़ रही समस्याएं नागरिक भारी परेशान….जिम्मेदार मौन
रेवांचल टाईम्स – मंडला,मध्य प्रदेश मंडला जिले में ढेर सारी समस्याओं से नागरिक परेशान हो रहे हैं दिनों दिन समस्याएं बढ़ती जा रही है और उनका निराकरण शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है राजस्व संबंधी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, राजस्व कार्यालय लूट का अड्डा बन गए हैं राजस्व कार्यालय को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है अधिकांश सामग्री किसान बाजार से खरीद रहे हैं कृषि उद्यान की वानकी का काम सही तरीके से नहीं किया जा रहा है सड़कों की हालत खराब हो गई है सभी सड़कों का सुधार कर नहीं किया जा रहा है बिजली की कटौती बंद नहीं हो रही है रोजगार के साधन पर्याप्त उपलब्ध नहीं हो रहे हैं उद्योग पर्यटन विकास बंद पड़ा हुआ है गंदगी बीमारी धांधली निरक्षरता और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है इन समस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम एवं सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों का निराकरण गोलमाल तरीके से किया जा रहा है शिकायतों और आवेदन पत्रों का अंबार लगा हुआ है निराकरण में भारी विलंब किया जा रहा है सभी शासकीय विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहद लापरवाही बढ़ती जा रही है विभागीय अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे हैं सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है सरकारी अस्पतालों एवं प्राइवेट अस्पतालों में चल रही मनमानी पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है इनकी भी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है ग्राम पंचायत में चल रही मनमानी धांधली और लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जल संरक्षण व वृक्षारोपण की तैयारी सही तरीके से नहीं की जा रही है सट्टा जुआ व शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं हो रहा है खनिज माफिया खनिज संपदा की लूट कर रहे हैं अवैध तरीके से चल रहे सभी स्टोन केशारों को बंद नहीं किया जा रहा है स्टोन क्रशरों की सही जांच पड़ताल नहीं की जा रही है शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सही नहीं किया जा रहा है एएनएम और आशा कार्यकर्ता सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं इनके पास से लोगों को दवाई नहीं मिल पा रही है आंगनवाड़ी में संचालित आरोग्य केदो के माध्यम से भी लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है अधिकांश एएनएम मुख्यालय से गायब रह रहे हैं आशा कार्यकर्ता द्वारा दबा का वितरण बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है दवा मांगने पर दवा नहीं दी जा रही है ऐसी चर्चा जोरों पर चल रही है इसके अलावा तमाम तरह की समस्याएं मंडला जिले में मौजूद हैं न तो जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही शासन प्रशासन के अधिकारी समस्याओं के निराकरण के लिए कोई विशेष प्रयास कर पा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, सरकार शीघ्र जागे और उक्त सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए मंडला जिले को विकास की मुख्य धारा से जोड़े ऐसी जन अपेक्षा है।