नागरिकों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से आवागमन की बेहतर सुविधा मिली माली मोहगाँव, बेरटोला और आमाटोला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से आपस में जुड़े

27

 

 

मंडला 18 जुलाई 2024

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से महाराजपुर घाघा रोड से माली मोहगांव तक पक्की सड़क का निर्माण कर नागरिकों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण 19 लाख 96 हजार की लागत से किया गया है। इसकी लम्बाई 2.461 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण होने से ग्राम माली मोहगांव, बेरटोला और आमाटोला आपस में पक्की सड़क से जुड़ गए हैं। इससे नागरिकों की आवागमन सुविधा बेहद आसान हुई है। ग्राम आमाटोला निवासी सुशील कुलेश ने बताया कि पहले इन गांवों के लिए कच्ची सड़क थी जिससे नागरिकों को आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी। इन गांवों के बीच में धुर्रा नाला पड़ता था, उस नाले में बरसात के मौसम में पानी भर जाता था जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी। ग्राम मालीगांव, बेरटोला और आमाटोला के छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल की पढ़ाई करने के लिए महाराजपुर जाना पड़ता था। इन छात्र-छात्राओं को बरसात के मौसम में धुर्रानाला पार करने में बहुत कठिनाई होती थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण होने और धुर्रानाला में पुलिया बन जाने से अब इन गांवों की छात्र-छात्राएं प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए महाराजपुर और मंडला आसानी से आ-जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन अमल ज्योति स्कूल महाराजपुर में कराया है। उसका पुत्र आइश कक्षा तीसरी में अध्ययनरत है और पुत्री एलिजा कक्षा चौथी में पढ़ाई कर रही है। उसके बच्चे रोजाना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़क से स्कूल आना-जाना करते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़क बन जाने से वह बहुत प्रसन्न है। ग्राम मानादेही निवासी अगनू कुड़ापे ने बताया कि पहले महाराजपुर घाघा रोड से माली मोहगांव तक कच्ची सड़क थी। कच्ची सड़क से नागरिकों को मंडला और महाराजपुर आने-जाने में बहुत दिक्कत होती थी। नागरिकों को हाट-बाजार, शासकीय कार्यालय और नाते-रिश्तेदारों के घर जाने में बहुत परेशान होना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण होने से अब इन गांवों के नागरिक आसानी से आना-जाना कर रहे हैं। इस प्रकार से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने ग्राम माली मोहगांव, बेरटोला और आमाटोला के नागरिकों की आवागमन को सुविधाजनक बना दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सुविधा पाकर ग्रामीणजन बहुत प्रसन्न हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.