म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने संयुक्त संचालक कोष एवं लेखाधिकारी जबलपुर को सौंपा ज्ञापन
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मण्डला मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला आयुष शाखा जिलाध्यक्ष राधेलाल नरेटी ने बताया है कि विगत दिवस संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने आयुष विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर श्रीमान रोहित सिंह कौशिक संयुक्त संचालक कोष एवं लेखाधिकारी जबलपुर म.प्र.से भेंटवार्ता कर उन्नयन वेतनमान फिक्सेशन में त्रुटिपूर्ण निर्धारण के संबंध में सुधार कराने का अनुरोध किया है कि औषधि संयोजकों को दिनांक 01/06/2019 की स्थिति में
5200-20200+2400/- वेतन प्राप्त हो रहा था । नवीन नियुक्त औषधि संयोजकों को 5200-20200+2400/- के वेतनमान पर नियुक्त किया गया है, तदानुसार ही वरिष्ठ औषधि संयोजकों की नियुक्ति 5200-20200+2400/- मानी जाकर उन्नयन वेतनमान में 5200-20200+2800/- पर होना चाहिए था किन्तु ऐसा न कर निर्देशों के विपरीत पे फिक्सेशन किया गया है, जिसके कारण आर्थिक क्षति हो रही है। संभाग के अंतर्गत जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा,कटनी, नरसिंहपुर जिलों में आयुष कर्मचारी कार्यरत औषधि संयोजकों को उन्नयन वेतनमान का निर्धारण किया गया है, किन्तु मण्डला जिले में कार्यरत औषधि संयोजकों को उक्त जिलों के अनुरूप लाभ न देते हुए जबलपुर संभाग के कोष एवं लेखा मण्डला जिले के प्रभारी द्वारा फिक्सेशन के लाभ न दिया जाकर वेतन से वसूली दर्शाई गई है, जिसके कारण विरोधाभास की स्थिति निर्मित होती है । जिला जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी,नरसिंहपुर,के अनुरूप ही मण्डला जिले के कर्मचारियों को भी लाभ दिया जावे।
म.प्र. शासन वित्त विभाग भोपाल के निर्देशानुसार वरिष्ठ औषधि संयोजकों का उनके कनिष्ठ औषधि संयोजकों से निम्न वेतन निर्धारण नहीं किया जा सकता है । वेतन निर्धारण पत्रक में सुधार किया जाकर तदानुसार स्वस्वों का भुगतान शीघ्र कराया जावे। श्रीमान रोहित सिंह कौशिक संयुक्त संचालक कोष एवं लेखाधिकारी जबलपुर ने आश्वस्त किया है कि उनके स्तर पर हल होने वाली सभी समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जावेगा।इस दौरान मंडला जिले के प्रतिनिधि मंडल में दिलीप उइके, श्रीचंद कुड़ापे, रविशंकर पन्द्रे,चरणलाल ध्रुर्वे आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित रहें।