नाले नालियां पड़ी चोक, सफाई ना होने से जल भराव
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के नारायणगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया तथा खैरी के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति नजर आ रही है जिसका कारण यह है कि, ग्राम पंचायत द्वारा बारिश के पूर्व वार्ड की नाले नालियों की सफाई में अनियमितता बरती गई तथा साफ सफाई तथा पानी निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते अब बारिश के समय जल भराव वार्ड वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है
गंदा पानी भरने से फैल रही अनेकों बीमारियां
वार्डों में नालियों का गंदा पानी भरने से अनेकों बिमारियां फैल रही है तथा मच्छर पनप रहे हैं हर तीसरे – चौथे घर में मरीजों का तांता लगा हुआ है परन्तु नारायणगंज नगर प्रशासन अभी भी अपनी कुंभकरण नींद से नहीं जाग पा रहा है
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज हो रही शिकायत, फिर भी पंचायतों को नहीं होश
जब पंचायत प्रशासन को अनेकों बार अवगत कराने के बाबजूद साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता तो फिर वार्ड वासी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिक़ायत दर्ज कराते हैं परंतु उसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल पा रही है