Shiv Abhishek Samagri : सावन खत्‍म होने से पहले महादेव को अर्पित कर दें ये चीजें, पूरे साल बनी रहेगी सुख-समृद्धि

26

सावन में यदि अभी तक आपने शिव को उनकी प्रिय वस्तु नहीं चढ़ाई है तो अब भी देर नहीं हुई है. क्योंकि सावन खत्म होने में 10 दिन ही शेष रह गए हैं. रक्षाबंधन की समाप्ति पर ही सावन भी समाप्त हो जाता है, इसलिए 19 अगस्त से पहले बाबा भोलेनाथ को यह चीजें जरुर चढ़ा लें. इससे शीघ्र ही महादेव प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा बरसने लगेगी. ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानते हैं कि सावन में शिव जी को कौनसी चीजें जरूर अर्पित करना चाहिए.

अभिषेक करते समय बेलपत्र प्रमुख होती है,यदि बेलपत्र नियमित रूप से महादेव को अर्पित की जाए तो प्रार्थना स्वीकार होती है. तीन पत्ती और पांच पत्ती की बेलपत्र बहुत शुभ मानी जाती है. बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रखना चाहिए की पत्ती की नोक टूटी न हो.

अगर आपने अभी तक महादेव का अभिषेक गाय के दूध से नहीं किया है, तो इसे तत्काल करें. गाय के दूध से शिवजी का अभिषेक करना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. जिन लोगों को लंबे समय से शारीरिक कष्ट है, उनको गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए.

दही

अगर घरेलू कलह मानसिक अशांति ज्यादा परेशान कर रही हो और अभी तक आपने शिव का अभिषेक दही से नहीं किया है, तो तत्काल करें. शिवजी पर यानी शिवलिंग पर दही अर्पित करने से जीवन में शांति आती है और सौभाग्य भी प्राप्त होने लगता है.

शहद

अगर दांपत्य जीवन या व्यापार पार्टनरशिप में कटुता है, तो आपसी कटुता को दूर करने के लिए शहद से शिवलिंग पर अभिषेक करें. जिससे संबंधों में मधुरता आती है और महादेव की कृपा बरसने लगती है.

गाय का घी

जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं या मुकदमेबाजी में परेशान है और उनको विजय प्राप्त करनी है. किसी भी चीज में विजय पाने के लिए महादेव का गाय के घी से अभिषेक करना बहुत लाभप्रद रहता है.

केसर

महादेव का अभिषेक करने के बाद यदि उनको केसर का तिलक लगा दिया जाए तो उनकी कृपा जल्दी प्राप्त होती है. जो लोग महादेव को  केसर का तिलक लगाते है, वह लोग महादेव को बहुत प्रिय होते हैं. केसर का तिलक करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

चंदन

अभिषेक करने के पश्चात चंदन का लेप लगाने से महादेव की प्रसन्नता बढ़ती है. जो लोग नियमित रूप से महादेव को चंदन लगाते हैं, उनसे ईर्ष्या करने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.

सुगंध

श्रृंगार करने के पश्चात सुगंध या चंदन का तेल महादेव के लगाने से वह प्रसन्नता से मस्त हो जाते हैं और अति शीघ्र मनोकामना पूर्ण करते हैं. जिन पुरुषों का विवाह नहीं हो रहा है उन लोगों को महादेव के श्रृंगार के बाद उनको इत्र लगाना चाहिए.

भांग

देवाधिदेव महादेव को भांग अति प्रिय है. भांग की मस्ती में वह वरदान देने से नहीं चूकते है.

धतूरा

महादेव को धतूरा अर्पित करने से शत्रुओं का नाश होता है, जिन लोगों को शत्रु भय अधिक सता रहा है, उन लोगों को महादेव के अभिषेक में धतूरा शामिल करना चाहिए.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.