बालक हाई स्कूल में चोरों का धावा, कंप्यूटर पर किया हाथ साफ

59

रेवांचल टाईम्स – मंडला, इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहें, पुलिस हाथा पे हाथा धरे बैठी और चोर आतंक मचा रहें है!
वही जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया की बालक हाई स्कूल में कल रात्रि चोरों ने कंप्यूटर के सेट चोरी करके ले गए जिसमें मॉनिटर की संख्या 6 सी पी यू की संख्या 3 कीबोर्ड 6 माउस 6 कंसेंटेड वायर 6 सेट ले गए बालक हाई स्कूल के, प्रिंसिपल द्वारा बताया गया कि सुबह 10:00 बजे जब स्कूल खोलने के लिए आए हुए थे तो सामने का ताला टूटा हुआ था एवं अंदर कंप्यूटर कक्ष का ताला भी निकला हुआ था जिसमें देखा गया कि कंप्यूटर सेट गायब है जिसकी सूचना तत्काल टिकरिया थाने में दर्ज कराई गई लगातार नारायणगंज क्षेत्र में काम से कम 25 से ज्यादा चोरियां हो चुकी जिसमें कपड़े की दुकान किराना की दुकान है खाली घरों में एवं मोटरसाइकिल एवं पान की दुकानों में किराना दुकानों में ऐसी कई जगहों पर चोरों ने चोरी कर लिया लेकिन आज तक टिकरिया पुलिस द्वारा एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया, जिससे कारण व्यापारियों में दहशत की स्थिति बनी है लोगों का कहना है कि आज तक इस इस तरह की चोरियां नहीं हुई छोटी-मोटी चोरी हो जाती थी परंतु एक-दो दिन के अंदर ही चोर पकड़ लिए जाते थे परंतु इस बार न जाने किस तरह के चोर चोरियां कर रहे हैं

सीसी टीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस कि पकड़ के बाहर हैं चोर

वही पुलिस के द्वारा कहा जाता है कि स्टाफ कम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रात में गस्त होने के बाद भी चोर चोरी करके चले जाते हैं बीच बस्ती के अंदर चोरी करके निकल जाते हैं परंतु पुलिस नहीं पकड़ पाती बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों का रात में जमावडा रहता है, न जाने कितने महीना से इस तरह की वारदात हो रही हैं परंतु पुलिस का ध्यान नहीं जाता है अगर कहीं पर चोरी होती हैं एक-दो दिन बस पूछताछ की जाती है इसके बाद हालत समान हो जाते हैं बालक हाई स्कूल में जो कंप्यूटर सेट गए गए हुए हैं इस चोरी से तो यह पता लगता है की चोरों को सब जानकारी है पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करने के बाद ही चोर पकड़ में आ सकते हैं परंतु पुलिस प्रशासन अभी भी कुंभकरण नींद में सो रहा है !

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.