मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पाटन में प्रधानमंत्री जनमन आवास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

11

रेवांचल टाईम्स – मंडला 21 अगस्त 2024 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार सीईओ जनपद पंचायत घुघरी ने ग्राम पंचायत पाटन का भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान पी.एम. जनमन आवासों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत पाटन में बैगा परिवारों को पी.एम. जनमन आवास योजना के तहत कुल 65 आवास स्वीकृत किये गये थे। जिसमें से अब तक 22 आवास पूर्ण हो गये हैं, इसके अतिरिक्त 12 आवास ऐसे हैं जिसकी छत ढल चुकी है, केवल छपाई शेष है। 44 हितग्राहियों को तृतीय किश्त दे दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया कि शेष आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैगा हितग्राहियों को भी अपने आवास में शीघ्र छत ढालने और पूर्ण करने की समझाईश दी गई। ग्राम पंचायत पाटन में बैगा जाति के 14 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष है तथा 7 व्यक्तियों के आधार ई.के.वाई.सी. शेष है। ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह में शेष बचे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना तथा आधार ई.के.वाई.सी. पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पाटन का सचिव श्रीमान सिंह उइके अनुपस्थित पाया गया। उसका एक दिन का अवैतनिक किया गया तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.