मध्य प्रदेश में भगवान भरोसे चल रहे स्कूल दो माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई स्कूल में अतिथि शिक्षकों की भर्ती

348

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में शिक्षा स्तर दिन व दिन गिरता जा रहा है, जिसके चलते दिनांक 12/8/2024 दिन सोमवार को विकासखंड बीजाडांडी के समस्त अतिथि शिक्षकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि शिक्षकों की भर्ती के संबंध में विसंगतियों को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया तथा उनके साथ हो रहे शोषण तथा अत्याचार के संबंध में वार्तालाप भी किया गया साथ ही लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आदेश के अनुसार ऑनलाइन जोइनिंग में हो रही है, जिसके चलते पोर्टल में आ रही विसंगतियों के संबंध में भी चर्चा किया गया
मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ने स्कूल के हाल बेहाल कर रखे है बच्चे रोज पूछते है सर पढ़ाई कब शुरू होगी जबकि सितम्बर में त्रेमासिक परीक्षा होने को है और अभी तक एक पाठ के पन्ने भी नहीं खुले है
बीजाडांडी विकास खंड के समस्त अतिथि शिक्षकों ने बीइओ साहब से इस सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अवगत कराया एक 16वर्षों में पहली बार होगा की अतिथि शिक्षकों को 15अगस्त अपने घर में मानना पड़ रहा है शिवराज सरकार अतिथि शिक्षकों को सताया अब मोहन सरकार रुलाने में तुली है एक एक करके सारे अतिथि शिक्षकों को बाहर किया जा रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बहुत जल्द अतिथि शिक्षकों की समस्या का समाधान हेतु उच्च अधिकारियों से चर्चा के पश्चात समाधान का जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
वही बैठक में अतिथि शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया गया अगर सरकार जल्द स्कूल में अतिथियो की भर्ती सहित महापंचायत की घोषणाओं को लागु नहीं करती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन भोपाल की सड़को में किया जायेगा
आज ज्ञापन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष जितेश पांडेय संरक्षक विनोद साहू सचिव एवं मीडिया प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष आस्था यादव उपेंद्र साहू, नरबददास बघेल सेक्टर प्रभारी विनोद कुलस्ते, गणेश मार्को सुल्तान यादव विनीता पाठक, राजेंद्र वरकड़े रानू राणा ब्रजेश रावत दीपक तिवारी विशन कोकड़िया रामकुमार यादव विजय तिवारी योगेंद्र दुबे राजकुमार यादव सहित सैकड़ो अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.